Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

विश्वाससिंह पंवार/बदनावर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कल डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन ने नगर में विभिन्न विद्यालयों, कोचिंग सेंटरों व हाट बाजार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम बताए।
यश कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ मोईन खान, पाटीदार समाज तहसील अध्यक्ष मिनेश पाटीदार, संस्था प्रमुख मनोज पाटीदार आदि अतिथि रूप में उपस्थित थे।

तंबाकू निषेध दिवस
तंबाकू निषेध दिवस

शिक्षक हरिओम गेहलोत ने सोशल मीडिया व मोबाइल से दुष्परिणाम के बारे में बताया। संचालन राजेंद्रसिंह जाट ने किया। आभार रितेंद्रसिंह सोलंकी ने माना।
इसी प्रकार प्राइम कंप्यूटर सेंटर पर भी नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया। संस्था प्रमुख अशोक पांचाल ने छात्रों को किसी भी तरह के नशे से दूर रहने की समझाइश दी।

शिक्षक तथा छात्रों ने तंबाकू सेवन नहीं करने व अन्य को भी सेवन नहीं करने हेतु जागरूक करने का संकल्प लिया। सदस्यों ने हाट बाजार में ग्रामीणों को नशा न करने व इसके हानिकारक प्रभाव समझाए। अभियान में 111 लोगों ने नशा मुक्ति के संकल्प पत्र भरकर नशा नहीं करने का वचन लिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट