Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पूरक परीक्षा के रिजल्ट में देरी को लेकर विधायक सचिन बिरला से मिले छात्र

पूरक परीक्षा के रिजल्ट में देरी को लेकर विधायक सचिन बिरला से मिले छात्र

विपिन जैन /सनावद – सनावद एवं बड़वाह के शासकीय महाविद्यालय के बीए एवं बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा के रिजल्ट में हो रहे विलंब को लेकर विधायक सचिन बिरला से मुलाकात की। विद्यार्थियों ने बताया कि बीए एवं बीकॉम प्रथम वर्ष के पूरक प्राप्त विद्यार्थियों ने नौ माह पूर्व पूरक परीक्षा दी थी।

किंतु पूरक परीक्षा के दो माह व्यतीत हो जाने के बाद भी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। इन विद्यार्थियों ने बीए व बीकॉम द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले लिया है।लेकिन पूरक परीक्षा के रिजल्ट नहीं आने के कारण विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति का हवाला देकर द्वितीय वर्ष की परीक्षा से वंचित किया जा रहा है।यह पूरक प्राप्त विद्यार्थियों के साथ अन्याय है।

विधायक ने विद्यार्थियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में कहा गया है कि पूरक परीक्षा के रिजल्ट में विलंब के कारण बड़वाह के 40 और सनावद के 36 विद्यार्थियों सहित संपूर्ण मप्र के हजारों विद्यार्थी द्वितीय वर्ष की परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। विश्विद्यालय की लापरवाही के कारण हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में आ गया है।

विधायक ने पत्र में सुझाव दिया है कि पीड़ित विद्यार्थियों के हित में द्वितीय वर्ष की परीक्षा की तिथि प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा के रिजल्ट आने तक आगे बढ़ाई जाए अथवा द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाए। विधायक ने विद्यार्थियों,छात्र प्रतिनिधियों व पालकों को आश्वस्त किया है कि पूरक प्राप्त विद्यार्थियों की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री से जल्दी ही मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट