Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Sehore: छात्र ने फिल्मी स्टाइल में झरने में लगाई छलांग, डूबने से मौत, पिछले सप्ताह भी एक युवक ने गंवाई थी जान

Sehore: छात्र ने फिल्मी स्टाइल में झरने में लगाई छलांग, डूबने से मौत, पिछले सप्ताह भी एक युवक ने गंवाई थी जान

Drowned in the Waterfall: 29 साल के छात्र को दोस्तों के साथ पिकनिक के दौरान झरने में फिल्मी स्टाइल में छलांग लगाना बहुत महंगा पड़ गया। पानी के तेज बहाव में युवक बह गया। घंटों बाद भी उसकी लाश नहीं मिल सकी है। एक सप्ताह पहले भी इसी झरने में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के दौरान एक युवक बह गया था। दो दिन बाद उसकी लाश मिली थी। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले की है। यहां बुधनी अंतर्गत शाहगंज स्थित अमरगढ़ झरने में रविवार को मालाखेड़ी नर्मदापुरम (Malakhedi Narmadapuram) निवासी बलराम यादव का बेटा शिवकांत यादव (Shivkant Yadav) झरने के पानी में डूब गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। लोगों की सूचना पर शाहगंज पुलिस (Shahganj Police), वन विभाग की टीम और गोताखोर अमरगढ़ झरना पहुंचे। रविवार को चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चला, लेकिन शिवकांत नहीं मिला। सोमवार की सुबह से फिर झरने में उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। बता दें अमरगढ़ झरना (Amargarh Waterfall) घने जंगल में है। वहां लापरवाही से अक्सर लोगों की जान जाती है।

Sehore: छात्र ने फिल्मी स्टाइल में झरने में लगाई छलांग, डूबने से मौत, पिछले सप्ताह भी एक युवक ने गंवाई थी जान

प्रतिबंध का बोर्ड लगाने के बावजूद नहीं मानते युवा

अमरगढ़ झरने (Amargarh Waterfall) के पास गहरे पानी से बचाव को लेकर प्रतिबंधित बोर्ड लगाया गया है। प्रशासन की इस चेतावनी को युवा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इस कारण से लगातार हादसे हो रहे हैं। रविवार को यहां सैकड़ों सैलानी पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। प्रतिबंध के बावजूद लोग झरने में उतरकर नहाने लगते हैं।

हर साल बरसात में होती हैं दुर्घटनाएं

हर साल बारिश के मौसम में अमरगढ़ झरने (Amargarh Waterfall) में कई लोग डूब जाते हैं। प्रशासन तमाम सख्ती बरतता हैं, लेकिन लोग फोटो, वीडियो (Video) और रील (Reel) मनाने के चक्कर में झरने में उतरते हैं और फिर मौत के आगोश में चले जाते हैं। पिछले हफ्ते भोपाल (Bhopal) के मिनाल रेजीडेंसी (Minal Residency) से आकाश जायसवाल, अंकित जायसवाल, हर्ष राय, आदित्य भदौरिया, सीमा सुमन, डोमनिक टोपो अपनी कार से पिकनिक मनाने यहां आए थे।

इस झरने में नहाने के दौरान 28 वर्षीय आकाश जायसवाल (Akash Jaiswal) गहरे पानी में चला गया और डूब गया था। उस दिन भी प्रशासन ने देर रात तक रेस्क्यू किया पर उसका कुछ पता नहीं चला था। दिन बाद आकाश की लाश मिली थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट