Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tv Actress हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार, बोली-मेहनत की कमाई, बेवजह चली गई

Tv Actress हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार, बोली-मेहनत की कमाई, बेवजह चली गई

Actress Victim of Online Fraud: ऑनलाइन ठगी (online fraud) के शिकार आम के साथ खास लोग भी हो रहे हैं। अब फेमस टीवी एक्ट्रेस (Tv actress) ऑनलाइन ठगों की शिकार हुईं हैं। टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया 2 (Saath Nibhana Saathiya 2), कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में अपने किरदार से फेमस हुईं आकांक्षा साइबर फ्रॉडों (akanksha cyber fraud) की चंगुल में फंस गई थीं। यह खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन खाना ऑर्डर (online food ordering) किया था। इसके बाद उन्हें एक कंपनी से कॉल आया।

कॉल पर बताए गए शख्स द्वारा एक लिंक भेजा गया, जिस पर एक्ट्रेस ने क्लिक किया। इसके बाद एक्ट्रेस के बैंक अकाउंट से हर पांच मिनट पर 10-10 हजार रुपए कटने लगे। इस पर आकांक्षा (akanksha) ने अपने बैंक से संपर्क किया और ऑनलाइन धोखाधड़ी (online fraud) की जानकारी दी। तब एक्ट्रेस का अकाउंट ब्लॉक किया गया। तब तक एक्ट्रेस आकांक्षा (actress akanksha) के अकाउंट से 30 हजार रुपए की अवैध निकासी हो चुकी थी।

Tv Actress हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार, बोली-मेहनत की कमाई, बेवजह चली गई
Tv Actress हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार, बोली-मेहनत की कमाई, बेवजह चली गई

Actress बहुत दुख हो रही

एक्ट्रेस आकांक्षा (actress akanksha) ने कहा कि बहुत मेहनत की कमाई, बेवजह चली गई। इन पैसे के जाने से बहुत दुख हो रहा है। एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कभी भी कॉल पर कोई अनजान शख्स कितना भी आश्वास्त करे की यह उनकी प्रक्रिया है और कुछ गलत नहीं हो, उसके झांसे में कतई नहीं आएं। एक्ट्रेस आकांक्षा (actress akanksha) ने कहा कि ऑनलाइन फ्रॉड (online fraud) करने वाले काफी स्मार्ट हैं। वह लोगों को भरोसा दिलाकर उनके खाते खाली कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट