Mradhubhashi
Search
Close this search box.

‘आदिपुरुष’ पर इलाहाबाद कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा-ऐसी छोटी सी डॉक्यूमेंट्री कुरान पर बनाकर देखो, क्या होता है पता चल जाएगा

'आदिपुरुष' पर इलाहाबाद कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा-ऐसी छोटी सी डॉक्यूमेंट्री कुरान पर बनाकर देखो, क्या होता है पता चल जाएगा

Allahabad court on Film Adipurush: फिल्म आदिपुरुष पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरी ओर इलाहाबाद कोर्ट ने इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा पास किए जाने पर कड़ी टिप्पणी की गई है। आज यानी 28 जून को फिल्म के आपत्तिजनक डॉयलॉग को लेकर तीसरे दिन सुनवाई हुई। इस दौरान इलाहाबाद कोर्ट ने कहा-जिस रामायण के किरदारों की पूजा होती है, उसे मजाक की तरह कैसे दिखाया गया? ऐसी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कैसे पास कर दिया?

इस फिल्म को पास करना ब्लंडर है। फिल्म मेकर्स को तो सिर्फ पैसे कमाने हैं, क्योंकि ऐसी फिल्म हिट हो जाती है। आगे कहा- आप कुरान पर अगर एक छोटी-सी डॉक्यूमेंट्री भी बना दें, जिसमें गलत तथ्यों-चीजों को दर्शाया गया हो तो पता चलेगा कि क्या हो सकता है। आपको कुरान, बाईबिल को भी नहीं छूना चाहिए। मैं ये क्लियर कर दूं। आपको किसी एक धर्म को भी टच नहीं करना चाहिए। किसी धर्म के बारे में गलत तरह से मत दिखाया करें।

'आदिपुरुष' पर इलाहाबाद कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा-ऐसी छोटी सी डॉक्यूमेंट्री कुरान पर बनाकर देखो, क्या होता है पता चल जाएगा
‘आदिपुरुष’ पर इलाहाबाद कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा-ऐसी छोटी सी डॉक्यूमेंट्री कुरान पर बनाकर देखो, क्या होता है पता चल जाएगा

कोर्ट सभी धर्म के लोगों की भावनाओं की कद्र करता है। मंगलवार की सुनवाई के दौरान भी कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी। कहा था- हर बार हिंदुओं की सहनशीलता की परीक्षा क्यों ली जाती है? शुक्र है हिंदुओं ने कानून नहीं तोड़ा। जो सज्जन हैं, उन्हें दबाना सही है क्या? ये तो अच्छा है कि यह एक ऐसे धर्म के बारे में है, जिसके मानने वालों ने कोई पब्लिक ऑर्डर प्रॉब्लम क्रिएट नहीं की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट