Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जिला पंचायत सदस्य के अपहरण की अजीब गुत्थी, पति ने कलेक्टर-एसपी को दिया आवेदन

अशोकनगर। अशोकनगर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीती भुरियाबाई के पति रणवीर सिंह ने सोमवार को कलेक्टर एवं एसपी को आवेदन देकर अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया। पति रणवीर का कहना है कि शिवराम सिंह छलपूर्वक उसकी पत्नी, बहन और बेटे को ले गया है। वहीं दूसरी ओर एक वीडियो सामने आया है जिसमें भुरियाबाई का बेटा सब बातों को गलत बता रहा है।

आवेदन में ईसागढ़ तहसील के ग्राम मन्हेंटी निवासी रणवीर ने बताया कि 12 जुलाई की रात में करीब 11 बजे शिवराम रघुवंशी दो अन्य लोगों के साथ मेरे घर मन्हेंटी आए और मुझे बताया कि जिला पंचायत में निर्वाचित सदस्यों का भोपाल में बड़े नेता सम्मान करेंगे, इसलिए नेताओं से मिलने और सम्मान के लिए मेरी पत्नी भुरियाबाई, मेरी बुआजी की लड़की जमुनाबाई एवं मेरे 15 वर्षीय बेटे भानु को रात में ही साथ ले गए। जब दो-तीन दिन तक यह लोग वापिस नहीं लौटे तब मैंने शिवराम रघुवंशी को फोन लगाकर अपने परिजनों के विषय में पूछा तो वह बोला कि हम सदस्यों को बाहर घुमाने लाए हैं और कल आते ही तुम्हारी पत्नी और परिजनों को घर भेज देंगे, लेकिन इसके बाद से ही लगातार मेरी शिवराम रघुवंशी से बात हो रही है और वह निरंतर पत्नी और बेटे के बारे में गुमराह कर रहे है। वही इन्हीं चर्चाओं के बीच विजयी प्रत्याशी भूरिया बाई के बेटों ने अपनी मां के साथ एक वीडियो वायरल कर अगवा करने वाली बातों को अफवाह बताया है। बहरहाल अब तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि भूरिया बाई के पति के आरोप कितने सच है और कितने झूठ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट