Mradhubhashi
Search
Close this search box.

किसान आंदोलन को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का विपक्ष पर निशाना

भोपाल। 8 दिसंबर को किसानों द्वारा भारत बंद के ऐलान के बाद से ही लगातार बयानबाजी का दौर जारी है इसी को लेकर आर्म्ड फोर्सज फ्लैग डे के अवसर पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की भारत बंद के आह्वान मैं कांग्रेसी कितने हैं और किसान कितने हैं? विपक्षी नेताओं ने सिर्फ किसानों को बरगलाने का काम किया है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का विपक्ष पर निशाना

पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बंगाल में हो रही मौजूदा सियासत को लेकर कहा की बंगाल सरकार के परिवहन मंत्री व वन मंत्री भी भाजपा में शामिल होने के लिए कतार में खड़े है। गौरतलब है नए कृषि कानून के विरोध में किसानों ने 8 दिसंबर को भारतबंद का एलान किया है। आंदोलनकारी किसानों की मांग है कि सरकार नए कृषि कानून को वापस लें, जबकि सरकार इसमें संशोधन के लिए तैयार है।

किसानों ने डाला हुआ है दिल्ली की बार्डर पर डेरा

प्रदर्शनकारी किसानों की प्रमुख मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य की है और वे इस बात को कानून में शामिल करवाना चाहते हैं। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की बार्डर पर डेरा डाला हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट