Mradhubhashi
Search
Close this search box.

1 अगस्त से कुछ खास नियमों में होगा बदलाव, आपकी जिंदगी पर पड़ेगा ऐसा असर

नई दिल्ली: हर महीने की पहली तारीख को सरकारी कामकाज में कुछ अहम बदलाव होते हैं, जिसका असर आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ता है। इन बदलावों को जानना भी जरूरी है ताकि आप इन परिवर्तनों के तहत खुद को ढाल सकें। आइए जानते हैं 1 अगस्त से बदलने वाले कुछ खास नियमों के बारे में।

छूट्टी के दिन भी मिलेगी सैलरी और पेंशन

अभी तक सैलरी और पेंशन के लिए छूट्टी होने पर बैंक के खुलने का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) सिस्टम को सप्ताह में सातों दिन चालू रखने का निर्णय किया गया है। यानी अब रविवार और छुट्टियों के दिन भी बैंक में लेन-देन हो सकेगा। इसके अलावा आपकी किस्त भी छूट्टी वाले दिन कट जाएगी।

ATM से पैसा निकालना होगा महंगा

1 अगस्त से ATM से पैसा निकालना महंगा हो जाएगा। अब ATM की इंटरचेंज फीस 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए हो जाएगी। इसके साथ ही नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर भी चार्ज 5 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए हो जाएगा। इंटरचेंज फीस उसे कहा जाता है, जिसमें तय समयसीमा से ज्यादा ATM से ट्रांजेक्शन करने पर ग्राहकों से फीस ली जाती है।

LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव

1 अगस्त LPG सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव की संभावना है। केंद्र सरकार हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की नई कीमत तय करती है। पिछले महीने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए का इजाफा हुआ था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट