Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सांप वाला घर! यहां इतने सांप की वन विभाग कर्मियों के भी उड़े होश, वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

सांप वाला घर! यहां इतने सांप की वन विभाग कर्मियों के भी उड़े होश, वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Snake House in Rohtas: बारिश का मौसम है। इस मौसम में सांप वालों का घर में निकलना या दिखना सामान्य बात है। विशेषकर छोटे शहरों एवं गांवों में, लेकिन जब घर में सिर्फ सांप ही सांप दिखे तो कोई परिवार डर जाएगा। उस गांव के लोग डर जाएंगे। ऐसा ही हुआ बिहार के रोहतास में। यहां सूर्यपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरेड़ खुर्द गांव में दो मंजिला मकान में जहरीले सांपों का बसेरा था।

परिवार को सांप दिखा तो मार डाला। फिर और सांप दिखे। ऐसे में परिवार वालों 8-10 सांप को मार दिया। इसके बाद और सांप निकलकर आने लगे। इस पर उस परिवार ने गांव वालों को जानकारी दी। पूरा गांव इकट्ठा हो गया और करीब 25 और सांप मार दिए। सभी सांप जहरीली थे। यही बात खत्म नहीं हुई। लोग सांप जितना मार रहे थे, उससे कहीं अधिक और निकल जा रहे थे। इसके बाद लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी।

3 अनुमंडल की वन विभाग टीम एवं स्नेक सेवर को बुलाना पड़ा

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की एक टीम अगरेड़ खुर्द गांव में कृपा नारायण पांडेय के घर पहुंची। टीम ने सांप पकड़ना शुरू किया, लेकिन सांपों की बढ़ती संख्या को देखकर उनके होश उड़ गए। ऐसे में जिले के तीनों अनुमंडलों की वन विभाग टीम और स्नेक सेवर को बुलाना पड़ा। इन सभी ने मिलकर फर्श को तोड़कर और दीवारों से ईंटें निकालकर करीब 30 सांपों को पकड़ा। कई सांप जख्मी हो गए हैं।

परिवार को शंका और सांप हो सकते हैं

रेस्क्यू टीम का कहना है कि सांपों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वहीं, परिवार को डर है कि घर में कहीं और सांप नहीं हो। यह चिंता गांव वालों को भी है, क्योंकि इससे पहले किसी घर में इस तरह से इतने सांप नहीं निकले हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट