Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुना में लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में जमकर की गई नारेबाजी

गुना। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत का विरोध जताने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय ने गुना में भी प्रदर्शन किया। यहां तय समय 12 बजे की बजाए दोपहर एक बजे संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य हनुमान चौराहे पर एकजुट हुए। इसके बाद स्टेशन की ओर एक रैली निकाली गई, जमकर नारेबाजी हुई और राजनीतिक गिरफ्तारी के साथ आंदोलन खत्म हो गया।

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आव्हान पर गुना में किसान संगठनों के अलावा विपक्षी दलों ने भी आंदोलन में भाग लिया। हनुमान चौराहे से शुरु हुई रैली रेलवे स्टेशन की ओर पहुंची, लेकिन इससे पहले जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। रेलवे स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह किले में तब्दील कर दिया गया।

स्टेशन से कुछ दूर पहले बेरीकेट लगाकर आंदोलनकारियों को रोक लिया गया। पुलिस की चेतावनी पर आंदोलनकारी भी आगे नहीं बढ़े और गिरफ्तारी देने पर सहमत हो गए। थोड़ी ही देर में प्रदर्शन करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस कंट्रोल रूम ले जाया गया। जहां उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया।

इससे एक दिन पहले जिला प्रशासन और किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक में तय हुआ था कि आंदोलन कुछ शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा, जिसपर अमल भी किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट