Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ब्राह्मणों पर विवादित बयान देने वाले प्रीतम लोधी की बीजेपी में वापसी से क्या नाराज होने धीरेन्द्र शास्त्री ?

ब्राह्मणों को लेकर दिए गए विवादित बयान की वजह से बीजेपी से निकाले गए प्रीतम लोधी ने एक बार फिर भगवा दल में वापसी का दावा किया है। प्रीतम लोधी ने अब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को निशाने पर लिया है। उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कथा को व्यापार बनाने का आरोप लगाया है। वो भी ऐसे समय में जब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व सीएम उमा भारती समेत पार्टी के कई नेता बागेश्वर धाम प्रमुख की तारीफ करते दिखते हैं। लेकिन अब प्रीतम लोधी की बीजेपी में वापसी के आसार बताये जा आरहे है। उमा भारती के करीबी माने जाने वाले प्रीतम ने कहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी में वापस आने के लिए कहा है। अब सवाल यही उठता है कि क्या बीजेपी प्रीतम लोधी की घर वापसी कराकर चुनावी साल में हिंदुत्व का बड़ा चेहरा बने धीरेन्द्र शास्त्री को नाराज करेगी या फिर प्रीतम लोधी बीजेपी से निष्काषित ही रहेंगे।

उमा भारती के करीबी हैं प्रीतम लोधी

हालांकि पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रीतम लगातार भाजपा पर हमलावर रहे और शक्तिप्रदर्शन में जुटे रहे। बगैर इजाजत रैली करने, ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक बोलने को लेकर प्रीतम के खिलाफ कई थानों में एफआईआर दर्ज हुईं। हालांकि, बीजेपी से निष्कासन के बाद पूर्व सीएम उमा भारती खुलकर उनके समर्थन में आ गईं।

लोधी ने खोला धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा

ऐसा कहा जा रहा था कि प्रीतम लोधी बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर खामोश रहेंगे, क्योंकि चर्चा है कि बीजेपी आगामी चुनावों में शास्त्री को हिंदुत्व के चेहरे के रूप में उपयोग करना चाहती है। लेकिन बीजेपी में लौटने से पहले ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोलकर सबको चौंका दिया। उन्होंने शास्त्री को व्यापारी और जादूगर बताते हुए कहा कि वे भीड़ जुटाने का साधन हैं उनके पास चमत्कार जैसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि शास्त्री कथा के जरिए व्यापार करते हैं। लोधी ने कहा कि वह सिर्फ अमीरों के पास कथा करने जाते हैं किसी गरीब के यहां कथा करने जाएं तो मैं मान जाऊंगा। लोधी ने कहा, ‘मै उन्हें शास्त्री मान जाऊंगा जब वे किसी गरीब की झोपड़ी में जाकर भागवत कथा कह आएं।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट