Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Shark Tank में पहुंचे Youtuber अरविंद अरोरा का दांव पड़ा उल्टा, शार्क्स ने कहा बातें मत घुमाओ

शार्क टैंक में इंट्री ली फेमस यूटूबर अरविंद अरोरा ने. अरविंद A2 Motivation के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसके तकरीबन 14.5 मिलियन बोले तो डेढ़ करोड़ के आस-पास यूजर्स हैं. उनका दावा है कि वो इस चैनल से महीने के 12-15 लाख रुपये कमाते हैं. अरविन्द ने Conker के नाम से ऐप बनाया है. लेकिन शार्क टैंक में अरविन्द का आना उल्टा पड़ गया क्यों कि अधिकतर शार्क्स अरविन्द से नाराज हो गए।

अरविन्द ने Conker के नाम से ऐप बनाया

दरअसल अरविन्द ने Conker के नाम से ऐप बनाया है. ऐप के अभी तक 9 लाख से ज्यादा डाउनलोड हैं. अरविंद के मुताबिक उनका ऐप स्किल बेस्ड कोर्स कराता है. मतलब ऐसे कोर्स जिनको करके आपको जॉब मिल सके. इसके साथ कई और कोर्स भी ऑफर करता है. मसलन रील बनाने में या यूट्यूब पर वीडियो बनाने में मास्टर कैसे हों. ऐप पर सर्विस मुफ़्त नहीं है इसके लिए आपको पैसे देने होंगे।

शार्क्स के सामने राखी अजीब डिमांड

अरविंद ने अपना आइडिया जजों से शेयर किया और उसके बाद अजीब-सी डिमांड सामने रख दी.अरविंद ने कहा उनको तो बस शगुन का एक रुपया ही चाहिए.अरविंद का ये दांव एकदम उल्टा पड़ गया. उनकी बात खत्म होती उसके पहले पीयूष ने साफ-साफ बोल दिया कि वो बाहर हैं क्योंकि आप बात को घुमा रहे. इतना ही नहीं जब शार्क ने एक बार फिर से पूछा तो अरविंद ने इंवेस्टमेंट के बदले उनकी कंपनी के वास्तविक कीमत की दोगुनी हिस्सेदारी ऑफर कर दी.जाहिर-सी बात है जजों के ये पसंद नहीं आया. हालांकि उनको एक प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 40 लाख रुपये चाहिए थे. सिंगल-डबल के ऑफर से जज अमन भी चिढ़े नजर आए. वैसे सारे जजों को ऐप का आइडिया और उसको बनाने का कारण खूब पसंद आया था.अरविंद की पिच से प्रभावित नहीं लगे जबकि उनका ऐप मुनाफे में है. शार्क अनुपम ने तो साफ-साफ कहा कि बात को घुमाइए मत. लंबी बातचीत से जज इस नतीजे पर पहुंचे कि प्रोडक्ट काम नहीं कर रहा है. शार्क टैंक से उनको सिर्फ शुभकामनाएं ही मिल सकीं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट