Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तीन राज्यों की चुनावी हार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल पर तंज, अब कौन सा लुक बाकी है ?

त्रिपुरा समेत तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के जो नतीजे आए हैं, उसके बाद राहुल गांधी का कोई लुक बाकी रह गया है क्या? सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को धीरे-धीरे पूरे देश ने ही नकार दिया है। सिंधिया ने राहुल गांधी के विदेश में जाते ही बदले हुए लुक पर निशाना साधते हुए कहा कि लुक और परिचय की बात मैं नहीं करूंगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में जो चुनाव के नतीजे आए हैं, उससे साफ हो गया है कि राहुल और उनकी भारत जोड़ो यात्रा का कोई असर नहीं हुआ है।

सिंधिया ने ली राहुल की चुटकी

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने लगे हाथों मध्य प्रदेश की सियासत की भी बात की उन्होंने कहा कि साल कि शुरुआत में पूर्वोत्तर ने ही उनकी हालत खराब कर दी है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति कितनी बुरी होने वाली है इसके रुझान मिलने शुरू हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि MP में साल के आखिर में चुनाव हैं ऐसा न हो कि तब तक कांग्रेस पार्टी ही न बचे।

सिंधिया ने उठाये थे भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल

पिछले कई दिनों से यह देख जा रह है कि सिंधिया अपने पुराने मित्र राहुल गांधी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है पिछले दिनों एक कार्यक्रम में उन्होंने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सवाल उठाए और वो भी तब जब राहुल की भारत जोड़ो यात्रा अपने अपने पीक पर थी उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को इतिहास के पन्नों से सिखना चाहिए की भारत को कैसे जोड़ा गया था। बतादें कि राहुल गांधी के नए लुक की चर्चा हर तरफ हो रही है और सिंधिया का कांग्रेस पर इस तरह से सवाल खड़ा करना कई कोंग्रेसियों को पसंद नहीं आया है। अब इंतजार है तो इस बयान पे विपक्ष के पलटवार का।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट