Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रात 8 बजे दुकाने बंद करने पर क्या है व्यापारियों का रिएक्शन?

इंदौर। कोरोना महामारी को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने इंदौर के बाजारों को रात 8 बजे के बाद बंद करने का निर्णय लिया है जिसका व्यापारिक वर्ग ने स्वागत किया। व्यापारियों का कहना है कि हम इस प्रकार कोरोना महामारी को रोकने कामयाब हो सकते हैं।

इंदौर के विभिन्न बाजारों को जिला प्रशासन के निर्देश पर रात 8 बजे के बाद बंद करने का निर्णय लिया गया है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इंदौर के विभिन्न बाजार जिला प्रशासन की पहल पर रात 8 बजे के बाद बंद होने लगे हैं।
इंदौर के बाजारों को रात 8 बजे बंद होने पर भ्रम भी फैलाया जा रहा है जिस पर इंदौर कलेक्टर का कहना है कि मनीष सिंह ने कहा का कहना है कि रात 8 बजे के बाद बाजार इसलिए बंद कराए जा रहे हैं कि भिड़ ना बढ़े। बाजारों में रेस्टोरेंट में भी देखने को मिला है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं मस्का नहीं लगा रहे हैं जिससे एक दूसरे के संपर्क में आने से मरीजों की संख्या बढ़ रही है यही वजह है कि रात के 8 बजे के बाद बाजारों को बंद करवाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट