Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिवराज ने दिया बहनों को तोहफा, महिला कर्मचारियों को मिलेगा 7 दिन का अतिरिक्त अवकाश

भोपाल। CM Shivraj International Women Day Women Special Gift: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) पर प्रदेश की महिला कर्मचारियों को खास तोहफा दिया. उन्होंने घोषणा की है कि प्रदेश की सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) मिलेगा. जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि माता, बहन और बेटियों का उत्थान ही मेरे जीवन का प्रमुख ध्येय है। मेरा मानना है कि नारी शक्ति के सशक्तिकरण में ही प्रदेश और देश का उत्थान है। सीएम ने कहा कि महिलाएं आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही हैं, लेकिन उन पर मातृत्व और घर संभालने की जिम्मेदारी भी है। इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी में छात्राओं को वित्तीय सहायता के लिए पाठ पढ़ाया जाएगा, साथ ही आईटीआई में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा व जॉब फेयर लगेंगे।

Saras Mela 2023: 10वीं तक की पढ़ाई आज Handloom के कारोबार से कमा रहीं 12  लाख रुपये, आप भी इनसे सीखिए - saras mela 2023 son help mother handloom  business education now earning good up news in hindi - Navbharat Times

हैंडलूम,कढ़ाई,पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग सम्मिलित होगी

कक्षा 10 के बाद उच्‍चतर माध्‍यमिक एवं कॉलेज में बेटियों को वित्‍तीय साक्षरता हेतु पाठ पढ़ाया जायेगा,जो महिला उन्‍मुखी होगा. साथ ही बालिकाओं के लिए स्किल ट्रेनिंग की व्‍यवस्‍था की जायेगी. जिसमें हैंडलूम,कढ़ाई,पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग सम्मिलित होगी. प्रदेश की महिला हथकरघा व हस्‍तशिल्‍प कारीगरों को एन.आई.डी. व निफ्ट संस्‍थानों के माध्‍यम से आधुनिक डिजाइन और उन्‍नत तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा.

Women's Day पर महिलाओं के लिए Good News, अब फीमेल वर्कर्स को मिलेगी 7 दिन  की एक्स्ट्रा छुट्टी - Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan  women employees will get 7 days

राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को डिजिटल व वित्तीय लिटरेसी (digital and financial literacy), अंग्रेजी, कम्युनिकेशन (communication) और वर्क रेडीनेस (work readiness) का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा.राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा और जॉब फेयर आयोजित किये जायेंगे.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट