Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कर्नल गीता राणा ने रचा इतिहास, स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अफसर बनीं..

नई दिल्ली (New Delhi)। वैसे तो आज भारत में महिलाएं ही देश की संभाल रहीं हैं, यही कारण है कि हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रही है। अब ऐसा ही उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है जहां कर्नल गीता राणा (Colonel Geeta Rana) पूर्वी लद्दाख के अग्रिम मोर्चे पर फील्ड वर्कशॉप (field workshop) को कमांड करने वाली भारतीय सेना (Indian Army) की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। हाल ही में भारतीय सेना ने महिला अधिकारियों को भी कमांडर की भूमिका में लेने की मंजूरी दी है।

साथ ही भारतीय सेना में शामिल बेटियां देश की रक्षा भी बखूबी कर रही है। ऐसी ही एक बेटी कर्नल गीता राणा ने इतिहास रचा है। कर्नल गीता राणा के नाम बड़ी उपलब्धि हुई है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि कर्नल गीता राणा पूर्वी लद्दाख के फॉरर्वड और दूरस्थ इलाके में फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। गीता राणा अभी कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स में कर्नल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट