इंदौर में 15 अगस्त तक स्थापित हो जाएगी शंकराचार्य की मूर्ति - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

इंदौर में 15 अगस्त तक स्थापित हो जाएगी शंकराचार्य की मूर्ति

इंदौर में 15 अगस्त तक स्थापित हो जाएगी शंकराचार्य की मूर्ति

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने गुरुवार को गूगल मीट के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना कार्य की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक वहां मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी।

डॉ. शर्मा ने खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द प्रतिमा स्थापना का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. डॉ. शर्मा ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में बताया गया कि प्रतिमा के पीठिका निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। यह काम जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। मूर्ति निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। 15 अगस्त तक यहां आदि शंकराचार्य की विशाल मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी। इसके लिए व्यापक तैयारी चल रही है। डॉ. शर्मा ने सड़क निर्माण व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।