Mradhubhashi
Search
Close this search box.

68वें Filmfare Awards सेरेमनी में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ ने दिखाया अपना जलवा

filmfare awards 2023 time

Filmfare Awards: 21 मार्च 1954 को संम्पन हुए प्रथम पुरस्कार समारोह ,सिर्फ पाँच पुरस्कार रखे गये थे

आरती शर्मा – भारतीय स‍िनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्‍कार 68वें Filmfare Awards 2023 की घोषणा हो गई है। पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी फिल्मफेयर अवार्ड्स बहुत ही शानदार रहा। देर रात तक चले इस 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में वर्ष 2022 में रिलीज हुई फिल्मों और उन फिल्‍मों से जुड़े सितारों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए यह Filmfare Awards दिया गया।

इस समारोह में बॉलीवुड स‍ितारों ने रेड कारपेट से लेकर स्‍टेज पर महफ़िल लूट ली। इस साल 68वें हुंडई Filmfare Awards 2023 अवॉर्ड फंक्‍शन की मेजबानी सलमान खान ने की जिसमे उनका साथ को-होस्‍ट आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने दिया। तमाम नामी कलाकारों द्वारा की गयी धमाकेदार परफॉर्मेंस ने इवेंट में चार चांद लगा दिए।

आलिया भट्ट को मिला अवार्ड

इस रंगारंग शाम में इस बार Filmfare Awards के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जहां राजकुमार राव ने अपने नाम किया तो वही आल‍िया भट्ट ने Best Actress का अवॉर्ड जीता। Best Film का पुरस्कार ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ और Best Director का पुरस्कार इसी फ‍िल्‍म के लिए संजय लीला भंसाली को दिया गया । ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसरिया’ के लिए बेस्ट प्लैबैक सिंगर का अवॉर्ड अरिजीत सिंह को मिला। अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को VFX के लिए भी अवॉर्ड अपने नाम किया है।

‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ का रहा बोलबाला

इस बार Filmfare Awards 2023 में ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ का अधिक बोलबाला रहा। संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ ने जहां 10 कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किये है, वहीं हर्षवर्धन कुलकर्णी की फिल्म ‘बधाई दो’ ने क्रिट‍िक्‍स अवॉर्ड कैटेगरीज में अपना दबदबा द‍िखाया और ‘बधाई दो’ ने क्रिट‍िक्‍स कैटेगरीज के 6 अवॉर्ड जीते। अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्‍त्र: पार्ट-1 श‍िवा’ ने भी 4 कैटेगरीज में अवॉर्ड अपने नाम किये है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 में दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया

Filmfare Awards 2023 के विनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड अमिताभ भट्टाचार्य को ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के केसरिया गाने के लिए मिला है,प्रीतम को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा के लिए बेस्ट म्यूजिक एल्बम के अवॉर्ड से नवाजा गया,संचित बल्हारा और अंकित बल्हारा कोफिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट बैकग्राउड स्कोर का अवॉर्ड मिला है,

कविता सेठ को बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल चुना गया. उन्‍हें ये अवॉर्ड जुग जुग जियो के रंगसारी गाने के लिए दिया गया,बेस्ट कोरियोग्राफी कैटेगरी में गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने ‘Dholida’ के लिए कृति महेश को अवॉर्ड दिया गया, निनाद खानोलकर को फिल्म एन एक्शन हीरो के लिए बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड से नवाजा गया, सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला है,

विश्वदीप दीपक चटर्जी को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के लिए बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड दिया गया है.फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की सिनेमैटोग्राफी के लिए सुदीप चटर्जी को चुना गया, विक्रम वेधा के लिए बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड परवेज़ शेख ने जीता है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (critics) का Filmfare Awards #MaharashtraTourism के साथ 68वें #HyundaiFilmfareAwards 2023 में #BhoolBhulaiyaa2 के लिए #तब्बू को दिया गया।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (critics) का Filmfare Awards  #महाराष्ट्र पर्यटन के साथ 68वें #हुंडईफिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 में #वध के लिए #संजय मिश्रा को दिया गया।

Filmfare Awards फ़िल्मफ़ेयर पत्रिका में लोकप्रिय अभिनेता एवं अभिनेत्रियों पर कराये गये सर्वे और मतदान द्वारा 1953 में हुई थी ,उस समय लगभग 20,000 पाठकों ने इसमें हिस्सा लिया था। 21 मार्च 1954 को संम्पन हुए प्रथम पुरस्कार समारोह में सिर्फ पाँच पुरस्कार रखे गये थे | जिसमें दो बीघा ज़मीन को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मसर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए बिमल राय (दो बीघा ज़मीन), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दिलीप कुमार (दाग), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मीना कुमारी (बैजू बावरा), एवं इसी फिल्म में सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए नौशाद साहब को पुरस्कार दिए गये थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट