Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जवाहरलाल नेहरू शासकीय स्नातक महाविद्यालय में उद्यमिता दिवस पर स्वरोजगार कार्यशाला का आयोजन किया गया

जवाहरलाल नेहरू शासकीय स्नातक महाविद्यालय में उद्यमिता दिवस पर स्वरोजगार कार्यशाला का आयोजन किया गया

बड़वाह/विपिन जैन – जवाहरलाल नेहरू शासकीय स्नातक महाविद्यालय में दिनांक 21/08/2023 को उद्यमिता दिवस पर उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार संस्था प्रमुख डॉ.मंगला ठाकुर के निर्देशन में महाविद्यालय की स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत उद्यमिता दिवस के अवसर पर उद्यमिता एवं स्वरोजगार पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया.

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सेडमैप खरगोन इकाई के जिला समन्वयक श्री सुदर्शन दुबे के द्वारा व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को उद्यमिता एवं स्वरोजगार के महत्व को समझाया और किस प्रकार हम उद्यमिता की विकास के द्वारा कैरियर और व्यक्तिगत जीवन में सफल हो सकते हैं इन पहलुओं पर प्रकाश डाला इस व्याख्यान में जिला समन्वयक श्री सुदर्शन दुबे द्वारा अंत में विद्यार्थियों से उद्यमिता संकल्प दिलाया गया और स्वयं के स्टार्ट अप शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया.

इस अवसर पर विश्व बैंक और रूसा प्रभारी डॉ. सुनील शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ स्वयं के उद्यम को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ योजना प्रभारी प्रो.सत्य प्रकाश जाधम द्वारा कैरियर सेल के अंतर्गत आने वाली विभिन्न योजनाओं और कौशल विकास के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई प्रो. गोविंद वास्केल और अंत में मुख्य वक्ता का आभार प्रकट किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट