Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Seema Haider and Ghulam: सीमा हैदर की पहले पति से छिड़ी जंग, गुलाम को सचिन का जवाब- हर मुकाबले को तैयार हूं

seema haider सीमा हैदर की पहले पति से छिड़ी जंग, गुलाम को सचिन का जवाब- हर मुकाबले को तैयार हूं

Seema Haider and Ghulam Fight: पाकिस्तान से अपने कथित प्रेमी सचिन के पास भारत के नोएडा आई सीमा हैदर फिर सुर्खियों में हैं। इस वजह सीमा के पति गुलाम हैं। गुलाम ने कहा है कि वह भारत आएगा। गुलाम का आरोप है कि सीमा उसके बच्चों को पाकिस्तान के खिलाफ भड़का रही है। पाकिस्तान से गद्दारी सिखा रही है। इस पर सीमा के दूसरे पति सचिन ने प्रतिक्रिया दी है। सचिन ने कहा कि वह गुलाम से हर मुकाबले को तैयार है। वहीं, सीमा ने कहा कि आखिरी सांस तक वह भारत में ही रहेगी।

Seema Haider and Ghulam: अब वह पाकिस्तान का नाम तक सुनना नहीं चाहती है। कहा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा। सीमा का कहना है कि वह हिंदू धर्म अपनाकर बहुत सुकून और शांति में है। वह पाकिस्तान में रहकर भी हिंदू थी। सीमा ने कहा कि अब वह यहां पूजा-पाठ करती है। उसने मांस खाना छोड़ दिया है। यहां तक की प्याज और लहसुन तक नहीं खाती है।

Seema Haider and Ghulam: सीमा ने कहा कि पाकिस्तान में उसे खूब टॉर्चर किया गया है। यही कारण है कि वह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाती है। सीमा ने पाकिस्तान को लुटेरे भी कहा। कहा कि उस देश के लोग गाली-गलौज करते हैं। मेरा जीना-मरना भारत में ही सचिन के साथ है। सचिन के साथ सात जन्मों का रिश्ता है। हम अपने प्यार के लिए मरने को भी तैयार हैं।

सीमा के बच्चों ने गाया था भारत का राष्ट्रगान
Seema Haider and Ghulam: बता दें सीमा हैदर ने भारत का स्वतंत्रता दिवस भी मनाया है। उसके बच्चों ने स्कूल में राष्ट्रगान भी गाया था। सीमा का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रही है। हाल में सीमा ने हरियाली तीज भी मनाई है। उसने पति सचिन की आरती उतारी और भगवान की पूजा की। सीमा ने नागपंचमी भी मनाया था। भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर देशवासियों को बधाइयां दी थीं। सीमा का कहना है कि वह यहां बेहद खुश है।

सास-ससुर काफी अच्छे हैं। उसके साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करते हैं। गौरतलब है कि मोबाइल पर पबजी गेम खेलते-खेलते सीमा को भारत के सचिन से प्यार हो गया थ। इसके बाद वह पाकिस्तान से अपने 5 बच्चों को लेकर दुबई, फिर नेपाल के रास्ते भारत पहुंची है। भारत की सुरक्षा एजेंसियां उसके खिलाफ जांच-पड़ताल कर रहीं हैं।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट