Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर UP ATS का शक और गहराया, उसके हर दस्तावेज में अलग-अलग उम्र, अब नेपाल की बारी

Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर UP ATS का शक और गहराया, उसके हर दस्तावेज में अलग-अलग उम्र, अब नेपाल की बारी

Seema Haider in UP Ats Custody: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते पहुंचे नोएडा निवासी सचिन की कथित प्रेमिका Seema Haider पर जांच एजेंसियों का शक और गहरा गया है। अब तक की पूछताछ और जांच में Seema Haider के कई झूठ सामने आए हैं। उसने सुरक्षा एजेंसियों को बताया था कि उसका भाई फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है, जबकि उसके भाई और चाचा कई वर्षों से पाकिस्तान आर्मी में हैं। सीमा ने खुद को पांचवीं पास बताया था, जबकि उसे हिंदी और अंग्रेजी काफी अच्छी है। इतना ही नहीं वह टेक्निकली भी बहुत मजबूत है।

अब सुरक्षा एजेंसियों को उसके दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली है। Seema Haider के सभी दस्तावेज में उसकी उम्र अलग-अलग लिखी हुई है। सुरक्षा एजेंसी उसके फोन कॉल डिटेल, पाकिस्तान से दुबई, फिर काठमांडू और वहां से ग्रेटर नोएडा पहुंचाने की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर UP ATS का शक और गहराया, उसके हर दस्तावेज में अलग-अलग उम्र, अब नेपाल की बारी
Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर UP ATS का शक और गहराया, उसके हर दस्तावेज में अलग-अलग उम्र, अब नेपाल की बारी

Seema Haider को हिंदू संस्कृति और संस्कृति की अच्छी जानकारी कैसी

सुरक्षा एजेंसियों को उस पर शक गहराने की कई कारण है। जो महिला खुद को पांचवीं पास बता रही है, वह अच्छी अंग्रेजी बोलने के साथ ही हिंदू संस्कृति की इतनी अच्छी जानकारी कैसे रखती है? उसे संस्कृत की इतनी अच्छी जानकारी कैसे है? ऐसे कई बिंदू हैं, जिसका जवाब जुटाने में सुरक्षा एजेंसी जुटी हुई है। सीमा के पास से दो पासपार्ट मिले हैं। इसमें एक पर Seema नाम है और दूसरे पर सीमा हैदर जैदी नाम है। बच्चों के 4 पासपोर्ट मिले हैं। पाकिस्तान का फैमिली रजिस्ट्रेशन कार्ड मिला है। अलग-अलग चार मोबाइल और नंबर मिले हैं। एक मोबाइल और नंबर भारत से आने से ठीक पहले खरीदा गया है।

काठमांडू जांच-पड़ताल को जाएगी आईबी

सीमा की कुंडली खंगालने के लिए आईबी अब नेपाल के काठमांडू जाएगी। उसे होटल में भी जांच-पड़ताल होगी, जहां Seema Haider ठहरी थी। काठमांडू में सीमा कहां-कहां रुकी, किन-किन लोगों से मिली। इन सबकी जानकारी जुटाने में सुरक्षा एजेंसी लगी है। इतना ही नहीं सीमा सुरक्षा बल से भी पूछताछ होगी की आखिरकार कैसे एक महिला अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल से पार होकर भारतीय सीमा में दाखिल हो गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट