Seema Haider New Video: पाकिस्तान (Pakistan) से अवैध तरीके से नोएडा (Noida) अपने कथित प्रेमी सचिन मीणा (Sachin Meena) के पास पहुंची सीमा हैदर ने हरियाली तीज (Seema Haider Hariyali Teej) का व्रत रखा है। हरी साड़ी, चूड़ी पहनकर सीमा हैदर (Seema Haider) ने सचिन (Sachin Meena) के लिए पूजा-अर्चना की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सचिन के नोएडा स्थित घर पर सीमा ने हरियाली तीज का व्रत रखा है।
सीमा (Seema Haider Video) अपने वीडियो की शुरुआत जय श्री राम के नारे (Seema Haider Jai shree ram) के साथ करती है। पूरे हिंदुस्तान को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देती है। वीडियो में सीमा हैदर (Seema Haider) कह रही है कि उन्होंने अपने पति सचिन की दीर्घायु के लिए पूजा की है। सीमा हैदर ने कहा कि मोदी जी-योगी के राज में पूरा हिंदुस्तान खुशहाल रहे। आबाद रहे।
#सीमाहैदर ने मनाई हरियाली तीज, सचिन की दीर्घायु के लिए की पूजा#SeemaHaider pic.twitter.com/WVQ6rg7UO4
— Nitin Yadav (@nitinyadav9258) August 19, 2023
Seema Haider और मिथिलेश में जारी है जुबानी जंग
सीमा के उनके पड़ोसी मिथिलेश (Seema and Mithilesh) से जुबानी जंग जारी है। यह जंग मिथिलेश द्वारा सचिन को लेकर कही गई बातों से शुरू हुआ है। दरअसल, बीते दिनों मिथिलेश ने मीडिया के सामने कहा था सीमा को सचिन में दिखा क्या? सचिन लप्पू सा, झींगुर सा (lappu sa jhingur sa sachin) लड़का है।
इस पर सीमा ने कहा था कि वो हमारे पड़ोसी नहीं हैं। वो पड़ोस के गांव के हैं। उन्हें मेरे पति के बारे में ऐसा कुछ कहने का हक नहीं है। इस पर कोर्ट ने भी मिथिलेश को नोटिस जारी किया है। मिथिलेश ने भी कहा कि उनकी बेटी अगर ऐसा करती तो वह उसका गला काट देतीं। मिथिलेश ने सीमा पर कहा है कि वह अपने ससुराल वालों की जमीन, जायदाद बेचकर यहां आई है।