Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सारंगपुर कृषि उपज मंडी की आय में इस वर्ष 2.5 करोड़ से अधिक का इजाफा 4,99,48591 रुपए की वित्तीय वर्ष में हुई आय वृद्धि

सारंगपुर कृषि उपज मंडी की आय में इस वर्ष 2.5 करोड़ से अधिक का इजाफा

2,64, 30, 774 रुपए हुई पिछले वर्ष के मुकाबले वृद्धि ,250-300 किसान प्रतिदिन पहुंच रहे मंडी में उपज बेचने

सारंगपुर। सारंगपुर कृषि उपज मंडी में इस वर्ष मंडी समिति की आय में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज हुई है। यह वृद्धि पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 2,64, 30, 774 रुपए हुई है। कृषि उपज मंडी समिति सारंगपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 में मंडी शुल्क से 2,35,17,817 रुपए की आय हुई थी, लेकिन इस वर्ष 2022-23 में गतवर्ष की तुलना में मंडी की आय दोगुनी से भी ज्यादा हो गई।

भारसाधक अधिकारी एवं तत्कालीन एसडीएम आरएम त्रिपाठी के प्रशासक कार्यकाल एवं मार्गदर्शन एवं मंडी सचिव वीएस राजपूत के निर्देशानुसार मंडी समिति के कर्मचारियों के प्रयास से इस वर्ष 4,99,48,591 रुपए की आय मंडी समिति को हुई है। भारसाधक अधिकारी त्रिपाठी द्वारा कर्मचारियों एवं सचिव के प्रयासों की सराहना करते हुए सचिव एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी है।

आय में वृद्धि के यह रहे कारण
कृषि उपज मंडी की आय में हुई वृद्धि के कई प्रमुख कारण मंडी में हुई अधिक आवक, कुशल नेतृत्व क्षमता, वहीं भारसाधक अधिकारी द्वारा समय-समय पर निरीक्षण के दौरान व्यापारियों से नियमानुसार मंडी टैक्स वसूली आदि रहे।

बंपर आवक, दाम भी मिल रहे अच्छे
सारंगपुर कृषि उपज मंडी की आय में वृद्धि के साथ-साथ मंडी प्रशासन के लिए यह अच्छी खबर है कि इस समय मंडी में गेहूं सहित अन्य फसलों की बंपर आवक हो रही है। गुरुवार को मंडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी में 7 हजार बोरी के आसपास आवक हो रही है तथा करीब 250 से 300 किसान प्रतिदिन अपनी गेहूं की उपज बेचने पहुंच रहे है । वहीं मंडी में उपज के बेहतर दाम मिल रहे हैं, जिसमें 1700 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम तथा 2600 रुपए प्रति क्विंटल के लगभग अधिक दाम मिल रहे हैं। ऐसे में मंडी की आय में और अधिक इजाफा होने की संभावना है।

किसानों को अच्छे दाम मिल रहे
भारसाधक अधिकारी एवं तत्कालीन एसडीएम के प्रशासक कार्यकाल एवं मार्गदर्शन के साथ-साथ मंडी समिति के कर्मचारियों के प्रयास से इस वर्ष 4,99, 48, 591 रुपए की आय मंडी समिति को हुई है। बीते वर्ष 2021-22 में मंडी शुल्क से 2,35,17,817 रुपए की आय हुई थी। जबकि इस वर्ष करीब 2,64,30,774 रुपए की आय हुई है। मंडी में वर्तमान में भी बंपर आवक हो रही है और किसानों को दाम भी अच्छे मिल रहे हंै।
-वीएस राजपूत, सचिव, कृषि उपज मंडी, सारंगपुर

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट