Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rules Changing to 1 June: आज से बदलेंगे कई नियम, रसोई गैस से ITR तक में बदलाव

Rules Changing to 1 June: आज से बदलेंगे कई नियम, रसोई गैस से ITR तक में बदलाव

Rules Changing to 1 June: आम लोगों से जुड़े नियम आज से बदल जाएंगे

These Rules will Change From Today: आम लोगों के लिए आज का दिन यानी 1 june 2023 कई नए बदलाव लेकर आ रहा है। रसोई गैस से लेकर आईटीआर तक के नियम बदल रहे हैं। आपको अपने आधार कार्ड को भी ईपीएफ से लिंक कराना होगा। इन सबका असर आपकी जेब पर पड़ेगा।

Changes in Rules Related to Common People: पहली June से कई तरह के नियम बदल रहे हैं। बैंक, आईटीआर, एलपीजी सिलेंडर समेत कई चीजों से जुड़े नियम बदल जाएंगे। इनका असर आपकी जेब पर भी पड़ने वाला है। इसके साथ ही ईपीएफओ खाताधारकों के लिए नियमों में बदलाव हो रहे हैं। नए नियम के मुताबिक सभी ईपीएफ खाताधारकों को अपना पीएफ अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है।

अगर, ऐसा नहीं करते हैं तो कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इतना ही नहीं आईटीआर भरने वालों के लिए भी इनकम टैक्स विभाग 7 जून को नई आईटीआर वेबसाइट लॉच करेगा। इनकम टैक्स भरने के लिए नई वेबसाइट incometaxgov.in पर जाना होगा। इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग सर्विस 6 दिन काम नहीं करने वाली है।

Rules Changing to 1 June: आज से बदलेंगे कई नियम, रसोई गैस से ITR तक में बदलाव
Rules Changing to 1 June: आज से बदलेंगे कई नियम, रसोई गैस से ITR तक में बदलाव

चेक पेमेंट का तरीका बदल जाएगा

अब चेक पेमेंट के तरीकों में भी बलाव हो रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा अपने नियम बदल रहा है। बैंक के मुताबिक किसी ग्राहक ने 2 लाख रुपए का चेक जारी किया है तो ग्राहक को पहले अपने चेक की डिटेल कंफर्म करनी पड़ेगी। ऐसा नहीं करने पर परेशानी होगी।

सेविंग स्कीम की दरें बदल रहीं

सरकार द्वारा स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया जा सकता है। केंद्र सरकार हर तिमाही में ब्याज दरों की समीक्षा करती है। 30 जून से नई ब्याज दरें लागू हो जानी हैं।

महंगा होगा गैस सिलेंडर

एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर महंगा होने वाला है। फिलहाल देश के कई शहरों में गैस सिलेंडर 1000 रुपए से ज्यादा में मिल रहा है। बता दें मई में कीमतों में 171.50 रुपए की कमी की गई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट