Mradhubhashi
Search
Close this search box.

India Economy: दुनिया मंदी से गुजर रही और भारत हो रहा मजबूत, इन सेक्टर में काफी इजाफा

India Economy: दुनिया मंदी से गुजर रही और भारत हो रहा मजबूत, इन सेक्टर में काफी इजाफा

दुनिया में मंदी, पर India में असर नहीं

Recession in the World: पूरी दुनिया में मंदी आई है। अर्थव्यवस्था गिर रही है। वहीं, India की अर्थव्यवस्था पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूत हुई है। कुछ सेक्टर में इजाफा हुआ है। वहीं, राजकोषीय घाटे में भी गिरावट आई है।

Indian Economy Strong: सेंसेक्स और निफ्ट बुधवार को गिरावट के साथ खुला पर एक बहुत बड़ी राहत की खबर आई। दुनिया में आर्थिक मंदी छाई हुई है, लेकिन India की अर्थव्यवस्था बेहतर हुई है। दुनिया की मंदी का भारत पर कोई असर नहीं पड़ा है। चौथी तिमाही में जीडीपी के आंकड़े काफी बेहतर आए हैं।

एग्रीकल्चर सेक्टर, माइनिंग, सर्विस सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं India का पिछले साल की तुलना में राजकोषीय घाटा भी कम हो गया है। इसका अर्थ है कि देश प्रगति की रफ्तार पकड़ लिया है। अब इसे यूरोप की मंदी नहीं रोक पाएगी। न ही अमेरिका की संभावित महामंदी।

मार्च की तिमाही के जीडीपी आंकड़े बताते हैं कि एक प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है। अनुमान था कि आखिरी तिमाही में जीडीपी डेटा 5.1 प्रतिशत रह सकता है पर यही डाटा 6.1 प्रतिशत पर पहुंच गया। पूरे साल की जीडीपी का अनुमान 7 प्रतिशत था। रियल जीडीपी में आंकड़ा 7.2 प्रतिशत पर आया है। अहम बात है कि वित्त वर्ष 2022 की जीडीपी 9.2 प्रतिशत रही।

India Economy: दुनिया मंदी से गुजर रही और भारत हो रहा मजबूत, इन सेक्टर में काफी इजाफा
India Economy: दुनिया मंदी से गुजर रही और भारत हो रहा मजबूत, इन सेक्टर में काफी इजाफा

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का हाल

कुछ महीनों से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी दिख रही है। पीएमआई इंडीकेटर्स के अनुमान हैं कि मार्च तिमाही में यह सेक्टर 4.5 प्रतिशत के साथ कारोबार कर रहा है। साल भर पहले इस अवधि में यह आंकड़ा 0.6 प्रतिशत था। वहीं, मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई भी अप्रैल में 4 महीने के हाई पर था।

सर्विस सेक्टर भी सुधरा

सर्विस सेक्टर को बूस्टर डोज मिला है। सरकार के मुताबिक बिजनेस, होटल, ट्रांसपोर्टेशन, कम्यूनिकेशन और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े सर्विसेज में चौथी तिमाही में 9.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एक साल पहले इस अवधि में 5 प्रतिशत था। हालांकि पीएमआई अप्रैल में 13 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

माइनिंग सेक्टर

इस सेक्टर में मार्च तिमाही में दोगुना इजाफा हुआ है। मार्च तिमाही में 4.3 प्रतिशत की तेजी आई है। वित्त वर्ष 2022 में समान अवधि में 2.3 प्रतिशत थी। आगामी दिनों में और इजाफा होने की संभावना है। कुछ साल से कंस्ट्रक्शन सेक्टर में गिरावट थी। मार्च तिमाही में इजाफा हुआ है। रियल स्टेट सेक्टर में काफी मांग बढ़ी है। मार्च तिमाही में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 10.4 प्रतिशत तेजी आई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट