Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आरएसके : शिक्षकों की गलती से 5वीं – 8वीं के पांच लाख छात्रों को देनी पड़ रही सप्लीमेंट्री की परीक्षा

आरएसके : शिक्षकों की गलती से 5वीं - 8वीं के पांच लाख छात्रों को देनी पड़ रही सप्लीमेंट्री की परीक्षा

राज्य शिक्षा केन्द्र (आरएसके) द्वारा बोर्ड पैटर्न पर ली गई 5वीं-8वीं की परीक्षा में शिक्षकों की गलती का खामियाजा स्टूडेंट्स भुगत रहे हैं। शिक्षकों द्वारा ऐप पर नंबर नहीं चढ़ाने के कारण 4.76 लाख स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री एग्जाम देना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि दोनों कक्षाओं में आधे से अधिक स्टूडेंट फेल हो गए थे। इसके बाद आरएसके ने रिजल्ट रिवाइज किया, जिसमें 89 हजार स्टूडेंट पास हुए हैं। राज्य

शिक्षा केंद्र ने पहली बार ऐप के जरिए हर विषय के नंबर की एंट्री की व्यवस्था की थी। प्रॉपर ट्रेनिंग नहीं होने से शिक्षक चूक गए। नतीजतन दोनों कक्षाओं में 4.76 लाख बच्चों की सप्लीमेंट्री आ गई थी। शिक्षकों ने नंबर गलत कुछ चढ़ा दिए या फिर चढ़े ही नहीं। कई छात्रों के प्रोजेक्ट व छमाही परीक्षा के नंबर ही नहीं जोड़े गए। इस कारण ये छात्र फेल हो गए।

दोबारा एग्जाम का ऑप्शन: 5वीं-8वीं कक्षाओं में 22.46 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी। स्कूलों के विरोध के बाद आरएसके द्वारा एक-दो विषय में फेल छात्रों की दोबारा कॉपी की जांच कराई गई। इसमें 89 हजार छात्र पास हुए। उसके बाद भी वर्तमान में 5वीं के 1.64 लाख और 8वीं के 2.10 लाख छात्र दो से ज्यादा विषयों में फेल हैं। अब फेल स्टूडेंट को दोबारा परीक्षा का ऑप्शन दिया जा रहा है। यह परीक्षा 22 से 28 जून तक होनी है।

आरएसके : शिक्षकों की गलती से 5वीं - 8वीं के पांच लाख छात्रों को देनी पड़ रही सप्लीमेंट्री की परीक्षा
आरएसके : शिक्षकों की गलती से 5वीं – 8वीं के पांच लाख छात्रों को देनी पड़ रही सप्लीमेंट्री की परीक्षा

यह रही रिजल्ट की स्थिति

5वीं की परीक्षा में 11.79 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 9.58 लाख पास हुए। सप्लीमेंट्री वाले विद्यार्थियों की संख्या 2.21 लाख थी। 8वीं में 10.66 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे और इनमे से 8.11 लाख पास हुए। 2.55 लाख की सप्लीमेंट्री आई।

अधिकारियो ने कहा फेल छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका दिया जा रहा है। अंकों की एंट्री में गड़बड़ी के कारण जो छात्र एक- दो विषय में फेल हुए थे, उनका पुनर्मूल्यांकन कराया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट