Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP BORAD RESULT 2023 LIVE : नतीजे आए होनहार छाए , छात्राओ ने मारी बाजी लड़कों का10वी में 63.29%, लड़कीयो का 66.47% ,साइंस मे विकास द्विवेदी टापर देखे पूरी लिस्ट

MP BORAD RESULT 2023 LIVE

MP BORAD RESULT 2023 LIVE :भोपाल – आज 10वी और 12वी के नतीजे या चुके है 12वी विज्ञान-गणित मे नारायण शर्मा ने मारी बाजी ,12वीं कॉमर्स मे 5 छात्र बने संयुक्त टापर , 12वीं साइंस बायोलॉजी मे विकसस द्विवेदी ,12वीं कला मे मौली नेमा टापर , 10वीं में मृदुल पाल ने किया टॉप,10वीं में प्राची गढ़वाल को दूसरा स्थान

एमपीबीएसई MP BORAD 10वीं रिजल्ट 2023 और MP BORAD 12वीं रिजल्ट 2023 दोपहर 12:30 बजे mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर घोषित किए । एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, लॉगिन, एमपी बोर्ड परिणाम 2023 कक्षा 10, 12 पास प्रतिशत, टॉपर्स विवरण यहां देखें।

10th क्लास में मृदुल पाल रहे अव्वल नंदा नगर इंदौर के है छात्र,

2nd नंदा नगर इंदौर की ही प्राची गढ़वाल रही द्वितीय,कुंवारी कीर्ति प्रभा गोकुल पब्लिक हाई स्कूल सीधी भी रही द्वितीय

तीसरे स्थान परअनुभव गुप्ता उमरिया,अभिषेक परमार अकोदिया

उन्नति अग्रवाल टीकमगढ़,एमपीबीएसई परिणाम पर उल्लिखित विवरण कक्षा 12वीं और एमपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2023 में उल्लिखित ये कुछ सामान्य विवरण हैं:

• पंजीकरण संख्या- registration number
• रोल नंबर- roll number
• स्कूल संख्या- school numbers
• छात्र का नाम- student name
• उसकी फोटो- students photo
• केंद्र संख्या- centre number
•कुल मार्क- total marks
• प्रत्येक विषय में अंक- marks in each subject
• विभाजन- division

एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, 2023 में mpresults.nic 10वीं, 12वीं धीरे लोड होने की स्थिति में, छात्र एमपी मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं, एमपीबीएसई मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।  छात्रों को मध्य प्रदेश बोर्ड 10, 12 परिणाम 2023 की जांच के लिए रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करने की आवश्यकता होगी।

MPBSE12/10ROLLNUMBER, अब इसे 56263 पर भेज दें,  इसके बाद mpbse.nic.in 12वीं का रिजल्ट 2021 उसी नंबर पर एसएमएस के रूप में भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट