Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kisan Kalyan Mahakumbh: मप्र के किसानों के खाते में आये 2000 रु कुल 1400 करोड़ ट्रांसफर ,2200 करोड़ के कर्ज माफ,जानें किसे कितना मिलेगा लाभ

मप्र के किसानों के खाते में आये 2000 रु कुल 1400 करोड़ ट्रांसफर

Kisan Kalyan Mahakumbh:प्रधानमंत्री जी 6 हजार रुपए तो किसानों को दे ही रहे हैं, अब मामा भी 6 हजार रुपए देगा।

Kisan Kalyan Mahakumbh: राजगढ़ – आज राजगढ़ के मोहनपूरा में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज किसानों को दी करोड़ों की सौगात ,कुछ ही घंटे में मप्र के किसानों के अकाउंट में तीन-तीन योजनाओं की राशि ट्रांसफर होने वाली है

इस किसान महाकुंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए . राज्य के किसानों को आज साढ़े 6 हजार करोड़ रुपए मिले

जिसमे सबसे पहले -मुख्यमंत्री कृषक व्याज माफी योजना 2023 के तहत 11 लाख किसानों की 2123 करोड़ रु के व्याज माफी की ,मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2900 करोड़ रुपए माफ करेंगे ,मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को 1400 करोड़ का लाभ दिया

सीएम शिवराज सिंह केन्द्रीय रक्षा मंत्री के साथ मोहनपुरा -कुण्डलिया प्रेसराइज्ड पाइप सिंचाई योजना का शुभारंभ करेंगे,जिसकी लागत लगभग 8500 करोड़ रु है साथ ही गोरखपुरा ग्रामीण नल – जल योजना शुभारंभ करेंगे और मुख्यमंत्री भू-अधिकार पत्र भी वितरित करेंगे साथ ही लाड़ली बहना योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन परिवारों में ट्रैक्टर है, अब ऐसे परिवारों की महिलाओं को भी मध्यप्रदेश सरकार 1-1 हजार रुपए देगी। केवल एक हजार नहीं, जैसे-जैसे पैसे का इंतजाम होगा, वैसे-वैसे एक हजार से बढ़ाकर 1250 रुपए फिर 1500 रुपए फिर 1750, 2 हजार, 2200 रुपए फिर 2500 रुपए करूंगा। इसको बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक ले जाऊंगा। बहनों की जिंदगी बदलना हमारी जिंदगी का मिशन है।

सीएम ने यह बात राजगढ़ में आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ में कही। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां मोहनपुरा और कुण्डालिया सिंचाई परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण किया। इस मौके पर किसान कल्याण योजना के तहत सिंगल क्लिक से 70 लाख किसानों के खाते में 1400 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।

फसल बीमा योजना के दावों का भुगतान

राजगढ़ में आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दावों का भी भुगतान किया गया। इसमें 49 हजार किसानों के खाते में 2900 करोड़ रुपए डाले गए। सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ के कर्ज माफी के वादे पर विश्वास करके किसानों ने ब्याज नहीं भरा। उस ब्याज की गठरी 2200 करोड़ हो गई। आज हम वह गठरी उतार रहे हैं।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर करीब एक बजे भोपाल पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया।

6 हजार प्रधानमंत्री दे रहे, अब मामा भी 6 हजार देगा

किसान कल्याण महाकुंभ में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज राजनाथ जी आए हैं। उनसे हमने राजनीति का क ख ग सीखा है। पीएम नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे हुए हैं, स्वागत कीजिए मोदी जी का। आज मेरी लाड़ली बहनें इतनी बड़ी संख्या में आई हैं। योजना का पैसा खाते में नहीं आया तो बाकी 50 लाख बहनों के खातों में भी पैसा कल सुबह तक आ जाएगा। हम कमलनाथ थोड़े ही है।

उन्होंने कहा – प्रधानमंत्री जी 6 हजार रुपए तो किसानों को दे ही रहे हैं, अब मामा भी 6 हजार रुपए देगा। यानी छोटा किसान परिवार है तो श्रीमती जी के एक हजार और श्रीमान के एक हजार। साल के 24 हजार हो गए। दो बहू हो तो उनके भी 24 हजार हो जाएंगे। और बूढ़ी सास है तो उनकी पेंशन भी एक हजार रुपए कर रहे हैं।

पैसा विश्वास बढ़ाता है। पैसा इज्जत बढ़ाता है। पैसा नहीं हो तो लखुआ इधर आ और पैसा हो तो सेठ लखिराम जी इधर आओ। हम गरीब नहीं रहेंगे। हमारी आंखों में आंसू नहीं रहेंगे। मैं यह चाहता हूं कि हर बहन लखपति बनें। हम लाड़ली बहना परिवार और लाड़ली बहना सेना बना रहे हैं।

रक्षा मंत्री बोले- MP में BJP को इस बार पहले से अधिक सीटें मिलेंगी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- कांग्रेस ने वादे किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। हमारी पार्टी ने जो भी वादे किए, एक-एक को पूरा करने का काम किया। नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण भारत की राजनीति में विश्वास का संकट पैदा हुआ है। लेकिन मैं मानता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इस संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार्य किया है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार BJP को पहले से अधिक सीटें मिलेंगी।

किसान चाहें तो एडवांस में खाद लेकर जाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सवा साल कांग्रेस की सरकार आई थी। कहा था सब किसानों का कर्जा माफ करेंगे। राहुल गांधी जी ने कहा था 10 दिन में कर्जा माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा। बताओ क्या कर्जा माफ हुआ। कमलनाथ जी ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि की सूची तक नहीं भेजी। आज मैं कह रहा हूं खाद की इस साल कोई कमी नहीं रहेगी। एडवांस में रख लिया है। आप चाहो तो एडवांस में उठाकर ले जाओ। कृषि मंत्री कमल पटेल बैठे हैं। मूंग की खरीदी होगी। 20 हजार करोड़ रुपए हमने फसल बीमा के खातों में डालें है।

देश की सबसे बड़ी प्रेशराइज्ड पाइप सिंचाई प्रणाली

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश की सबसे बड़ी मोहनपुरा-कुंडालिया प्रेशराइज्ड पाइप सिंचाई प्रणाली के प्रथन चरण और गोरखपुरा ग्रामीण नल जल योजना का लोकार्पण किया । इस कार्यक्रम में 9 जिलो से करीब 1 लाख से अधिक लोग पहुंचे है। यहां सुरक्षा की दृष्टि से राजगढ़ सहित अन्य जिलों से भारी पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।

3 जिलों के 2500 से अधिक गाँव होंगे लाभान्वित 3 लाख से ज्यादा किसान को मिलेगा लाभ

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट