Mradhubhashi
Search
Close this search box.

RRB Group D Result Date घोषित, जानिए कब कहां कैसे देखें ग्रुप डी रिजल्ट?

आरआरबी ग्रुप डी की कुल 1 लाख 3,769 रिक्तियों के लिए सीबीटी एग्जाम 17 अगस्त से 11 अक्टूबर, 2022 तक पांच फेज में आयोजित की गई थी. इन चरणों की परीक्षा में लगभग सवा करोड़ उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. अब आख़िरकार आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट जारी होने का इंतजार खत्म होने वाला है.

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी RRB ने ग्रुप डी रिजल्ट जारी करने की तारीख का जरूरी नोटिस जारी किया है. जो उम्मीदवार अगस्त से अक्टूबर 2022 तक अलग-अलग फेज में आयोजित हुई इस रेलवे भर्ती परीक्षा में बैठे थे, वे आरआर की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर जरूरी नोटिस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

आरआरबी द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस के अनुसार, ग्रुप डी रिजल्ट 24 दिसंबर 2022 को या इसके बाद जारी किया जा सकता है. सीबीटी में योग्य होने की उम्मीद करने वाले योग्य उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी पीईटी के लिए तैयार रहने की सलाह दी जाती है, जो क्षेत्रीय रेलवे के संबंधित रेलवे भर्ती सेल यानी आरआरसी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी और जनवरी 2023 से अस्थायी रूप से निर्धारित की जाएगी.

ध्यान रहे रिजल्ट जारी होने के बाद, आरआरबी की उस क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं जिससे आपने आवेदन किया है. जिसके बाद जब रिजल्ट आएगा तो होम पेज पर, ‘RRB Group D Result 2022 Level 1 of 7th CPC Link’ एक्टिव हो जाएगा. वहां से आप अपना रिजल्ट आसानी से जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट