Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चामुंडा टेकरी पर लगे रोपवे कि ट्राली का तार गरारी से अलग हुआ ,शहर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले कई जगह पर टूटे पेड़

चामुंडा टेकरी पर लगे रोपवे

विजेंद्र उपाध्याय/देवास – देवास में मौसम परिवर्तन का असर दिखा। दिन में तेज गर्मी वहीं देर शाम बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक तेज बारिश होती रही साथ ही ओले भी गिरे। वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी हुई कई जगहों पर शहर में लगे होर्डिंग भी गिरे। शहर मे लगातार बारिश का दौर जारी है।

वही चामुंडा टेकरी पऱ लगें रोप वे कि ट्राली का तार गिररी से अलग हुआ, ट्राली लटकी, तकनीकी टीम नें मोर्चा संभाला, एडिशनल एसपी ट्रैफिक टीआई सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे रोप वे में 6 लोग फंसे थे जिन्हें रेस्क्यू कर बचाया गया यदि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर तत्काल एक्शन में नहीं आती तो देवास में आज गंभीर हादसा हो जाता देवास नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने जानकारी मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंचकर यात्रियों की जान बचाई


इतनी तेज बारिश और हवा आंधी में भी रोपवे बंद नहीं करना ओर सचालन करना रोपवे संचालक की मनमानी या लापरवाही है ,अब इसकी जांच होना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट