Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बार-बार विद्धयुत कटौती से परेशान होकर लोगों ने दिया धरना

बार-बार विद्धयुत कटौती से परेशान होकर लोगों ने दिया धरना

रितेश पटेल /धरमपुरी – भीषण गर्मी की तपन से परेशान नागरिकों पर विद्युत कटौती के कारण दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। थोड़ी-थोड़ी देर में होने वाली विद्धयुत कटौती से नागरिक त्रस्त हो चुके है। बार-बार कटौती के कारण लोगों का व्यापार-व्यवसाय सहित नगर की जल वितरण व्यवस्था भी अत्याधिक प्रभावित हो रही है। अत्याधिक विद्धयुत कटौती से परेशान नागरिक शुक्रवार को विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ ग‌ए।

नगर की जनता विगत क‌ई माह से विद्धयुत कटौती से त्रस्त है। एक ओर जहां भीषण गर्मी से नागरिक हलाकान है वही बार-बार की कटौती ने परेशानी को ओर बड़ा रखा है। लोगों की नींद व चैन गायब हो गया है। क‌ई बार होने वाली कटौती से घरों में रखे इन्वर्टर भी जवाब दे ग‌ए है। जिसके चलते नागरिकों के साथ नगर कांग्रेस ने शुक्रवार शाम को स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया।

जिसमें विद्धयुत व्यवस्था नही सुधरने पर उग्र आंदोलन के चेतावनी दी ग‌ई। धरने पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बाबुभाई, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.जियाउल हक, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम वर्मा, पार्षद अकबर खान, पार्षद प्रतिनिधि सुनिल भ‌ऊ, आशिक जमींदार, अकिल जमींदार, पूर्व नप उपाध्यक्ष तिलोक पिपले सहित क‌ई नागरिक मौजूद थे।

पुरानी लाइन में दौड़ रहा है करंट– प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस विद्युत लाइन से विद्युत वितरण किया जा रहा है वो अत्यंत पुरानी हो चुकी है। जिसके चलते बार-बार फाल्ट होने व टुटने की समस्या आती है। जिसके चलते बात-बार विद्युत कटौती होती है। थोड़ी बहुत तेज हवा भी चलती है तो फाल्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। वही यहां से करीब 20 किलोमीटर दुर से आ रही 33 केवी लाइन की दुरी भी बार-बार कटौती का कारण बन रही है।

मुख्य बाजार में झुल रही है मौत- नगर के व्यस्त मुख्य बाजारों में भी बिजली के तार जर्जर हालत में लटक रहे है बार-बार टुटते रहते है। सराफा बाजार, जवाहर मार्ग, राजवाड़ा, तारापुर मार्ग, बस स्टेण्ड, आजाद मार्ग, गायत्री कालोनी आदी व्यस्त मार्गों पर विद्युत लाईन खतरनाक स्थिति में है। मानसुन आने में भी अब कम ही समय बचा हुआ है। ऐसे में शीघ्र इस पर ध्यान देकर सुधार नही किया गया तो बारिश के दौरान दिक्कत व खतरा बढ़ सकता है।

6 दशक पुरानी है विद्युत लाइन- प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में वर्ष 1962 में विद्युत लाइन डाली ग‌ई थी। यानि नगर में डाले ग‌ए विद्युत तारों व पोल (खंबे) की उम्र करीब 61 वर्ष हो चुकी है। 6 दशक में नगर के क‌ई विद्युत पोल झुक ग‌ए या सड़ चुके है। जिनमें से कुछ को तो सीमेंट-कांक्रीट की मदद से ढंक दिया गया है। किन्तु विद्युत तार जस के तस है। जो कभी भी हादसे का सबब बन सकते है। वही नगर में लगभग सभी जगह कम वोल्टेज की समस्या भी विगत क‌ई वर्ष से बनी हुई है। जानकार इसके पीछे काफी पुरानी हो चुकी लाइन को भी कारण मान रहे है।

इस संबंध में विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री दिलीप राठौर ने बताया कि टाउन की लाइन काफी पुरानी हो चुकी है व लोड बढ़ गया है इसलिए बार-बार तार टुटने की समस्या आती है। वही 11 केवी व एलटी के तार भी पुराने हो चुके जिसकी वजह से भी समस्या आती रहती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट