Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rolls-Royce की पहली Electric लग्जरी कार Spectre से उठा पर्दा, 2023 में होगी लॉन्चिंग

Rolls Royce First Electric Car : भारत देश मे पेट्रोल डिजल के बढते रेट के कारण कई सारी गाड़िया अब इलेक्ट्रिक आरही है। 2 पहिया वाहनों के साथ ही अब 4 पहिया वाहनों में भी कारे इलेक्ट्रिक ही आरही है। इसी क्रम में अब देश-विदेश की बेहतरीन माने जाने वाली कार Rolls-Royce ने भी आधिकारिक तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में एंट्री कर ली है। रॉयस मोटर कार्स (Rolls-royce motor cars) ने बुधवार को ऐतिहासिक घोषणा की है. रोल्स-रॉयस मोटर कार्स ने कहा की है कि उसकी पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर कार (Electric motor car) का ऑन-रोड टेस्ट जल्द ही शुरू किया जायेगा. दुनिया की सबसे महंगी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार ‘SPECTRE’ के नाम से जानी जाएगी और 2023 में डेब्यू करने पर डॉन, घोस्ट, व्रेथ, फैंटम और कलिनन जैसे अन्य फेमस टाइटल में शामिल हो जाएगी ।

बतादें कि कंपनी ने फिलहाल रोल्स-रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार के बारे में किसी टेक्निकल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन इलेक्ट्रिक लग्जरी वाहनों के एक विशेष क्लब में इसकी एक मजबूत पहचान दर्ज किए जाने की संभावना है। यह कंपनी अपनी कारों के जरिए दुनिया भर के अमीर और मशहूर हस्तियों की जरूरतों को पूरा करती है। और Spectre सिर्फ एक शुरुआत भर होगी। सुपर लग्जरी कार बनाने के लिए मशहूर कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों में देर से एंट्री कर रही है लेकिन माना जा रहा है कि वह अपनी जोरदार मौजूदगी दर्ज करा सकती है।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में एक बड़े एंट्री की योजना के साथ, रोल्स-रॉयस स्पेक्टर ई-कार लगभग 115 वर्षीय ब्रिटिश ऑटोमोबाइल दिग्गज के लिए एक नए युग की शुरुआत करने में केंद्रीय भूमिका निभाएगा। 

कंपनी टेस्टिंग प्रोग्राम करेगी शुरू


कंपनी ‘रोल्स-रॉयस के इतिहास में सबसे अधिक मांग वाला टेस्टिंग प्रोग्राम शुरू करेगी और 2.5 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय करेगी, रोल्स-रॉयस के लिए 400 से अधिक वर्षों के इस्तेमाल का अनुकरण और इसे आगे बढ़ाने के लिए दुनिया के चारों कोनों की यात्रा करेगी। रोल्स-रॉयस के अनुसार, रोल्स-रॉयस ब्रांड के को-फाउंडर चार्ल्स रोल्स ने अप्रैल 1900 में कोलंबिया नामक एक प्रारंभिक इलेक्ट्रिक मोटर कार का अनुभव किया और अपनी इलेक्ट्रिक ड्राइव को आदर्श घोषित किया । रोल्स ने कहा, ‘इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से आवाज रहित और साफ है. कोई गंध या कंपन नहीं है, और जब फिक्स्ड चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा सकते हैं, तो वे काफी फायदेमंद होने चाहिए. लेकिन अभी के लिए, मुझे यह अनुमान नहीं है कि वे बहुत उपयोगी होंगे – कम से कम आने वाले कई वर्षों के लिए ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट