Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बढ़ते महिला अपराधों पर भड़कीं अर्चना जायसवाल, शिवराज सरकार पर साधा निशाना

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराध को लेकर कांग्रेस महिला विभाग की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है। राजधानी में अर्चना जायसवाल ने कहा कि महिला कांग्रेस महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम कर रही है। मगर उसके विपरीत प्रदेश में महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होनें कहां कि इंदौर भोपाल के साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में लगातार दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही है और सरकार को कोई चिंता नहीं है।

अर्चना जायसवाल ने कहा कि एक तरफ सरकार नारा देती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मगर न बेटी बच रही है और ना ही पढ़ रही है। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने कहा कि आप इंदौर की घटना पर नजर डालेंगे तो वहां पुलिस आरक्षक के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब पुलिस ही इस प्रदेश में सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट