Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rishabh Pant: वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर होंगे ऋषभ पंत? फिर होगी सर्जरी

कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने वाले भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत की पिछले दिनों मुंबई में लिगामेंट रि-कंस्ट्रक्शन सर्जरी हुई थी। अब छह हफ्ते बाद एक और सर्जरी होनी है। वे कम से कम 18 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पंत का वर्ल्ड कप के लिए फिट होना बहुत कठिन है। वह कब लौटेंगे यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।

Both Rishabh Pant and Dinesh Karthik can play in India T20I XI: Adam  Gilchrist - India Today

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पंत अपनी कार से रूड़की जा रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हुआ. इस खौफनाक हादसे के बाद ऋषभ पंत का इलाज पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में हुआ. फिर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था. कोकिलाबेन अस्पताल में ही पंत की कुछ दिनों पहले सर्जरी हुई थी.

अब ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. ऋषभ पंत की लिगामेंट रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी हो चुकी है. लेकिन काम अभी आधा ही हुआ है. अगले छह सप्ताह के अंदर ऋषभ पंत की एक और सर्जरी होने की उम्मीद है. ऐसे में ऋषभ पंत के आईपीएल और एशिया कप के साथ ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप में भी बाहर रहने की संभावना है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऋषभ पंत का विश्व कप के लिए फिट होना बहुत कठिन है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट