Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP News: दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या की सड़क दुर्घटना में मौत

दिल्ली पब्लिक स्कूल उज्जैन की प्राचार्या की सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह इंदौर से कार से उज्जैन आ रही थीं। ग्राम धतरावदा के समीप उनकी कार पेड़ से टकराई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नागझिरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। उज्जैन के डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) की प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा मक्सी रोड स्थित जयवंतपुरा गांव के पास सोमवार सुबह हुआ। हादसे के बाद प्रिंसिपल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इंदौर की रहने वाली रेखा (59) पति शशिधर पिल्लई शहर के निपानिया क्षेत्र में रहती थीं। वह रोजाना उज्जैन स्थित डीपीएस स्कूल आती-जाती थीं। वे यहां पिछले 4 साल से प्रिंसिपल के पद पर पदस्थ थीं। वह रोजाना इंदौर से उज्जैन अप-डाउन करती थीं। रोजाना की तरह सोमवार सुबह करीब 8 बजे भी वह उज्जैन के लिए कार से निकलीं। कार वह खुद ही ड्राइव कर रही थीं। इसी दौरान ग्राम धतरावदा से करोंदिया के बीच अचानक कार कार सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रेखा रोजाना इसी रास्ते से जाती थीं। इस कारण कुछ लोग उन्हें पहचानने भी लगे थे। कार को क्षतिग्रस्त देख लोगों ने उनके ड्राइवर अरुण को भी सूचना दी।

ड्राइवर अरुण ने बताया कि मैडम हर शनिवार को कार खुद ड्राइव कर ले जाती थीं। सोमवार को खुद ही ड्राइव कर स्कूल आती थीं। इसी क्रम में सोमवार को भी वह सुबह स्कूल आ रही थीं। अरुण ने कहा- चूंकि मेरा घर उज्जैन में ही है। सोमवार शाम को उन्हें इंदौर ले जाता हूं। फिर रोजाना शनिवार तक मैं ही उन्हें लाता-ले जाता था। मेरा घर ग्राम करोदिया में है, जहां मैं रुक जाता हूं।
प्रिंसिपल के परिवार में पति शशिधर पिल्लई और एक बेटा है। बेटा सिंगापुर में नौकरी करता है। पति रिटायर हो चुके हैं। बेटे को भी घटना की सूचना दे दी गई है। नागझिरी पुलिस ने बताया कि रेखा पिल्लई के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट