Reliance: रिलायंस के निदेशक अनंत अंबानी ने कंपनी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया गया ।
Reliance: नई दिल्ली – रिलायंस ने अनंत अंबानी के माध्यम से हिमालयी राज्य में इस साल बाढ़ से प्रभावित लोगों के पुनर्निर्माण में मदद के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
इस साल उत्तराखंड में बारिश से जुड़ी आपदाओं ने 111 लोगों की जान ले ली है और 45,650 परिवार प्रभावित हुए हैं।
अनंत अंबानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे एक पत्र में कहा, हमें उम्मीद है कि यह पहल उत्तराखंड के लोगों के लिए विभिन्न विकास कार्यक्रमों को शुरू करने के राज्य सरकार के प्रयास को आगे बढ़ाएगी।
Media Release – Reliance contributes Rs. 25 crore to Uttarakhand post-flood recovery and development
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) September 9, 2023
Part of sustained development efforts for people of the state, says Shri Anant Ambani pic.twitter.com/fltqljJn9x
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी एवं उद्योगपति श्री अनंत अम्बानी जी के बीच फोन पर हुई चर्चा में अनंत जी ने उत्तराखण्ड के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की एवं इस विकास यात्रा को और अधिक मजबूत करने के लिए रिलायंस परिवार की ओर से…
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) September 8, 2023
अनंत जी एवं रिलायंस परिवार का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं। यह राशि निश्चित तौर पर उत्तराखण्ड के लोगों के लिए विभिन्न विकास कार्यक्रमों को शुरु करने में मदद करेगी।