Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Realme: पर भारतीयों की जासूसी करने का आरोप, यूजर्स के कॉल लॉग्स, SMS और लोकेशन को ट्रैक करती है चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी

Realme पर भारतीयों की जासूसी करने का आरोप

Realme spy: Ai सर्विस खतरनाक है क्योंकि कि यह फोन में खुद ब खुद सेटअप हो जाती है।

Realme spy: नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी पर भारतीयों की जासूसी करने के आरोप लगे हैं। इसके बाद Realme कंपनी सरकार के निशाने पर आ गई है। यूजर्स का दावा है कि कंपनी ने एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज सुविधा लागू की है, जो यूजर्स के कॉल लॉग्स, एसएमएस और लोकेशन जैसी संवेदनशील जानकारी को ट्रैक करती है।

एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विस खतरनाक है क्योंकि कि यह फोन में खुद ब खुद सेटअप हो जाती है। ट्विटर यूजर्स के ट्वीट के जवाब में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार मामले का संज्ञान लेगी। साथ ही इस मामले में सरकार आगे जांच कराएगी। उनकी ओर से यूजर के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा गया कि सरकार मामले की जांच करेगी।

ऑन करने के लिए यूजर की परमिशन नहीं ली जाती है

ट्विटर यूजर्स का दावा है कि Realme ने स्मार्टफोन्स एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज के ऑप्शन को डिफाल्ट तौर पर फोन में ऑन कर रखा है, जिससे यूजर्स के डेटा, जैसे कॉल लॉग, एसएमएस और लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है। इसे ऑन करने के लिए यूजर की परमिशन नहीं ली जाती है। रियलमी पर, एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज फीचर डिफॉल्ट तौर पर ऑन है। सबसे खतरनाक है कि यूजर्स अगर अपना डेटा साझा नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें इस सर्विस को बंद करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

Realme की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है

इस फीचर में सर्विस को बढ़ाने के नाम पर कंपनी Realme यूजर्स के डिवाइस की कुछ जानकारी, ऐपइस्तेमाल के आंकड़े, लोकेशन की जानकारी, कैलेंडर इवेंट्स, एसएमएस और मिस्ड कॉल कि जानकारी ली जाती है। इस मामले में फिलहाल Realme की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है कि आखिर वो भारतीयों के डेटा का किस तरह से इस्तेमाल करती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट