Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, वीडियो हुआ वायरल

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, वीडियो हुआ वायरल

केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओ का इस समय ताता लगा हुआ है। वही कई श्रद्धलुओं के कारण केदारनाथ सुर्खियों में भी रहता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल रिहा है। इस बार केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल हुआ है।

बतादें कि देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक, उत्तराखंड में विराजमान बाबा केदारनाथ के मंदिर को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। केदारनाथ धाम का एक और वीडियो सामने आया. इस वीडियो में एक महिला केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती नजर आ रही है। नोट उड़ाने का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही बीकेटीसी ने जांच शुरू कर दी। बतादें कि वायरल वीडियो में एक महिला केदारनाथ ज्योर्तिलिंग पर रुपये उड़ाते हुए नजर आ रही है। महिला के पास कुछ तीर्थ तीर्थयात्री भी दिखाई दे रहे हैं, जो महिला को पैसा उड़ाते हुए देख रहे है। हालांकि यह वीडियो एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

केदारनाथ धाम के पवित्र गर्भगृह में महिला द्वारा गलत तरीके से नोट उड़ाने पर लोगों में भारी नाराजगी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के पास खड़े तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं। जबकि, नोट उड़ा रही महिला को किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिख रही महिला कौन है? उधर, बदरी केदार मंदिर समिति ने इस वीडियो को द्केहने के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं। बदरी केदार मंदिर समिति ने अपने बयाना में कहा की जिसमें समिति का कहना है कि इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक से वीडियो की जांच करने को कहा गया है। साथ ही इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट