Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में अब सतरंगी डायरी की एंट्री, भाजपा ने लाल डायरी को बोफोर्स कांड जैसा बताया

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में अब सतरंगी डायरी की एंट्री, भाजपा ने लाल डायरी को बोफोर्स कांड जैसा बताया

Rajasthan Lal Diary: राजस्थान (Rajasthan) समेत पूरे देश में पिछले तीन हफ्तों से लाल डायरी बहुत चर्चा का विषय बनी है। बुधवार को राजस्थान कैबिनेट (Rajasthan cabinet) से बर्खास्त राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने लाल डायरी (Lal Diary) के कुछ अंश सार्वजनिक भी किए हैं।

इसके बाद अब प्रदेश की राजनीति में सतरंगी डायरी (Satrangi diary) की एंट्री हो गई है। कांग्रेस (Congress) से जुड़ी लाल डायरी (Lal Diary) पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि विभिन्न घोटालों को लेकर बहुत जल्द सतरंगी डायरियां (Satrangi diary) भी सामने आएंगी। इसके बाद कांग्रेस नेताओं को मुंह छिपाने के लिए जगह नहीं मिलेगी।

अभी एक ही लाल डायरी (Lal Diary) से राजस्थान कांग्रेस ( Rajasthan Congress) से लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व हिला हुआ है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि यह लाल डायरी (lal diary) बोफोर्स कांड (bofors case) की तरह है। इस कांड में राजीव गांधी सरकार (Rajiv Gandhi Govt) के मंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह (Minister Vishwanath Pratap Singh) ने अपनी ही सरकार पर घोटालों का आरोप लगाया था। अब अशोक गहलोत कैबिनेट (Ashok Gehlot cabinet) के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने ऐसा ही आरोप लगाया है। इस डायरी में मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार के सबूत हैं।

नवंबर-दिसंबर में होना है राजस्थान चुनाव

राजस्थान में इस साल ही नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है। इसके कुछ महीने पहले ही अपने ही नेता द्वारा सरकार पर लगे रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से सरकार घिर गई है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लाल डायरी एक बड़ा मुद्दा बन गई है। खास बात है कि इस डायरी को सामने लाने वाले राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) कभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेहद करीबी थे। 2008 और 2018 में अशोक गहलोत की सरकार राजेंद्र गुढ़ा ने ही बचाई थी।

राजेंद्र बसपा से विधायक हैं। यह 2018 में बसपा के 6 विधायकों के साथ कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए थे। इसके परिणामस्वरूप 2021 में इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल भी किया गया था। इससे पहले राजेंद्र गुढ़ा ने 2008 में अपने समर्थन से अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार बचाई थी। तब भी गहलोत ने इन्हें पर्यटन मंत्री बनाया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट