Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Anju in Pakistan: अंजू के प्यार ने बढ़ाई परिवार की मुसीबत, मायके वालों को गांव बेदखल कर रहे लोग

Anju in Pakistan: अंजू के प्यार ने बढ़ाई परिवार की मुसीबत, मायके वालों को गांव बेदखल कर रहे लोग

Anju Love Story: राजस्थान के भिवाड़ी से पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान अपने प्रेमी के पास अंजू (Anju) ने अपने मायके वालों की भी परेशानी बढ़ा दी है। अंजू और पाकिस्तान के नसरुल्लाह (nasrullah) की प्री-वेडिंग शूट का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में उसके मायके वालों को गांव से बेदखल किया जा रहा है।

ग्वालियर (Gwalior) के बौना गांव (dwarf village) के लोगों का कहना है कि अंजू (Anju) की इस हरकत से गांव की पूरे देश में बदनामी हुई है, इसलिए उसके परिवार वालों को गांव में रहने नहीं दे सकते। ग्रामीण रवि गुर्जर का कहना है कि गांव की महिला सरपंच का काम वहीं संभालते हैं। 21 जुलाई को अंजू पाकिस्तान गई है, तब से गांव का चैन छिन गया है।

देशभर की सुरक्षा एजेंसियां गांव में आए दिन आकर पूछताछ कर रही हैं। जिसे कुछ जानकारी मिलती है, वही गांव वालों को कॉल करके पूछता है। गांव की कौन लड़की भागी है? ऐसे में पूरे गांव की बदनामी हो रही है। अब गांव वाले बदनामी नहीं सहेंगे। पूरा गांव अंजू (Anju) के पिता गया प्रसाद (Gaya Prasad) और उनके परिवार के सदस्यों को गांव से बेदखल करने के लिए पंचायत रखी है। उस परिवार का हुक्का-पानी बंद होगा।

Anju in Pakistan: अंजू के प्यार ने बढ़ाई परिवार की मुसीबत, मायके वालों को गांव बेदखल कर रहे लोग

गांव वालों को अंजू पर देश के खिलाफ साजिश का शक

ग्रामीणों के मन में शंका है कि अंजू (Anju) का पाकिस्तान के नसरुल्लाह (nasrullah) से प्रेम है या उनका कुछ और मकसद है। जांच एजेंसियों के साथ-साथ पूरे गांव को देश के खिलाफ साजिश की आशंका है। पाकिस्तान में अंजू (Anju) की खुशामद देखकर एवं जानकार हर कोई हैरत में है। लोगों को कहना है कि आखिर क्या वजह है कि पाकिस्तान (Pakistan) वाले अंजू (Anju) पर इतना पैसा लूटा रहे हैं। यह कोई सामान्य बात नहीं है।

अंजू के पिता पर विश्वास नहीं

गांव वालों का कहना है कि भले ही अंजू (Anju) के पिता गया प्रसाद (Gaya Prasad) कह रहे हैं कि उनका बेटी से कोई नाता नहीं है। वह उनके एवं परिवार वालों के लिए मर गई है, लेकिन अब तक कोई भी कानूनी तौर पर नाता तोड़ने की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है। केवल जुबानी बात का कोई मतलब नहीं है।

क्या है पूरा मसला

दरअसल, राजस्थान के भिवाड़ी में अपने पति एवं दो बच्चों के साथ रह रही अंजू (Anju) को फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान के नसरुल्लाह (nasrullah) से दोस्ती हुई थी। दोनों की बातचीत बढ़ी और प्यार हो गया। फिर पाकिस्तान से भागकर सीमा हैदर (Seena Haider) के भारत आने के बाद अंजू भी भारत से भागकर पाकिस्तान (Pakistan) अपने कथित प्रेमी नसरुल्लाह (nasrullah) के पास चली गई।

हालांकि वहां जाकर उसने एक वीडियो जारी कर कहा कि उसका मामला सीमा हैदर (Seena Haider) की तरह नहीं है। वह बहुत जल्द ही पाकिस्तान से वापस अपने घर राजस्थान आएगी। फिर एक-दो दिन बाद ही नसरुल्लाह (nasrullah) के साथ अंजू (Anju) की प्री-वेडिंग शूट का वीडियो वायरल होता है। इसके बाद अंजू (Anju) को पाकिस्तान (Pakistan) का एक बिजनेसमैन बंगला गिफ्ट करता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट