Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Anju in Pak: अंजू मामले में नरोत्तम मिश्रा का एक्शन, पाकिस्तान में हो रही आवभगत से गहरी साजिश का संदेह

Anju in Pak: अंजू मामले में नरोत्तम मिश्रा का एक्शन, पाकिस्तान में हो रही आवभगत से गहरी साजिश का संदेह

Anju Pakistan: राजस्थान के अरवल से पाकिस्तान में अपने कथित प्रेमी नसरुल्लाह (Nasrullah) के पास पहुंची अंजू (Anju) मामले की जांच अब स्पेशल ब्रांच करेगी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने स्पेशल ब्रांच को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले कुछ दिनों में अंजू के पाकिस्तान में खूब आवभगत के वीडियो वायरल (Viral Video) हुए है। पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन अंजू को लाखों रुपए का घर तक दिया है।

इससे पूरे भारत के खिलाफ बड़ी साजिश की आशंका जाहिर करते हुए नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने जांच के आदेश दिए हैं। सोमवार यानी आज पत्रकारों से गृह मंत्री ने कहा कि सच सामने लाने के लिए मैंने स्पेशल ब्रांच (special branch) को जांच तेज करने के लिए कह दिया है। मैंने स्‍पेशल ब्रांच (special branch)को निर्देश दिया है कि मामले की बिल्कुल सूक्ष्‍मता से जांच करें। इसकी जांच करे कि कहीं यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश तो नहीं है। अगर, यह अंतरराष्ट्रीय साजिश हुई तो अंजू वाले केस को देखे कि यह ग्‍वा‍लि‍यर (Gwalior) का मामला है।

गौरतलब है कि अपने पति एवं परिवार के अन्य सदस्यों से छिपकर पाकिस्तान पहुंची अंजू (Anju) ने पति अरविंद (Anju husband arvind) को कॉल करके धमकी दी है। पति को धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में अंजू (Anju) कह रही है कि वह बच्चों को उसके पास नहीं रहने देगी।

दूसरी ओर खुफिया एजेंसी (intelligence Agency) की जांच दुबई के उस शख्स पर जाकर टिकी है, जिससे अंजू बात कर रही थी। वह शख्स अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह (Nasrullah) का करीबी कहा जा रहा है। ऐसे में एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों की क्या बात होती थी। अंजू के कॉल रिकॉर्ड समेत बैंक खाते की भी पूरी जांच होनी है।

Anju in Pak: अंजू मामले में नरोत्तम मिश्रा का एक्शन, पाकिस्तान में हो रही आवभगत से गहरी साजिश का संदेह
Anju in Pak: अंजू मामले में नरोत्तम मिश्रा का एक्शन, पाकिस्तान में हो रही आवभगत से गहरी साजिश का संदेह

ग्वालियर के बोना गांव की रहने वाली है Anju

पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्लाह (Nasrullah) के साथ रह रही अंजू (Anju) मूलरूप से ग्वालियर (Gwalior) के बोना गांव की है। उसके पिता गया प्रसाद थामस है। अंजू अपने पति अरविंद के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में रह रही थी। उसके दो बच्चे हैं। अंजू (Anju) ने सभी को बताया है कि नसरुल्लाह (Nasrullah) से उसकी बातचीत सोशल मीडिया पर हुई थी। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया।

फिर सीमा हैदर (Seema Haider) जब पाकिस्तान से भागकर अपने प्रेमी सचिन (Sachin) के पास नोएडा (Noida) चली आई तो अंजू ने भी पाकिस्तान जाने की ठानी। वह पाकिस्तान पहुंचकर यह भी कहा था कि उसका मामला सीमा हैदर (Seema Haider) से जैसा नहीं है। वह वापस अपने पति और बच्चों के पास आएगी। उसके इस बयान के अगले दिन ही नसरुल्लाह (Nasrullah) से प्री-वेडिंग शूट का वीडियो वायरल हुआ था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट