Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rajasthan News: लाल डायरी वाले नेता राजेंद्र गुढ़ा ने थामी यह पार्टी, CM शिंदे ने कह दी यह बड़ी बात

लाल डायरी वाले नेता राजेंद्र गुढ़ा ने थामी यह पार्टी, CM शिंदे ने कह दी यह बड़ी बात

Rajasthan News Rajendra Gudha joined Shiv Sena: राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना में शामिल हो गए। गुढ़ा ने राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अपनी सरकार के खिलाफ ही बड़ा बयान दिया था। प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर बयान दिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया था। इस पर राजेंद्र ने सरकार की पोल खोलने के लिए लाल डायरी की बात सामने लाई थी।

Rajasthan News राजेंद्र गुढ़ा को शिवसेना की सदस्यता दिलाते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंद ने उनकी तारीफ की। शिंदे ने कहा कि जो काम आपने किया, मैंने एक साल पहले वही काम किया था। मैंने भी जनता के लिए अपनी पार्टी छोड़ी थी।

अक्सर विवादित बयान देते हैं राजेंद्र गुढ़ा
Rajasthan News राजेंद्र गुढ़ा विवादित बयान देने के लिए चर्चित हैं। राजेंद्र गुढ़ा ने उदयपुरवाटी बस स्टैंड पर जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा है कि अपनी जाति से वोट लेने वालों को नपुंसक और दूसरी जाति से वोट लेने को मर्द बताया था। उन्होंने दावा किया कि 20-25 दिन में आचार संहिता लग जाएगी। उसके बाद मैं ही वापस आऊंगा। गुढ़ा ने कहा कि मेरा स्वभाव और कमजोरी दूसरों की सहायता करना है। कहा कि मैंने गहलोत सरकार की मदद की है। इससे पहले गुढ़ा बीएसपी से दो बार जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट