Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rajasthan Cabinet Reshuffle: सीएम गहलोत के 3 नजदीकी मंत्रियों ने दिए इस्तीफे

Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने इस बात की जानकारी दी है।

गहलोत गुट के मंत्रियों ने दिए इस्तीफे

अशोक गहलोत मंत्रीमंडल से शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। राजस्थान कांग्रेज में दो दिग्गज राजनेताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच वर्चस्व की लड़ाई पिछले लंबे समय से चल रही है। माना जा रहा है इसके चलते इन तीनों मंत्रियों ने इस्तीफे दिए हैं।

पायलट खेमे को मिलेगी तवज्जो

सचिन पायलट का खेमा लंबे समय से सरकार और संगठन में अपने लोगों को तरजीह देने की मांग कर रहा है और इसी को लेकर काफी दिनों से मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक तीन मंत्रियों के इस्तीफों के बाद गहलोत मंत्रिमंडल में कुल 12 नए मंत्रियों की ताजपोशी का रास्ता साफ हो गया है।

हाईकमान से मीटिंग के बाद निकला फार्मूला

पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हाईकमान के साथ मीटिंग में यह तय किया गया है कि मंत्रीमंडल में अशोक गहलोत के पसंद के सात मंत्री बनाए जाएंगे, जबकि सचिन पायलट खेमे से पांच लोगों को मंत्री पद प्राप्त होगा। इसके साथ ही बड़ी संख्या में मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल की संभावना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट