Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर ने लगाया स्वच्छता का पंच, लगातार पांचवी बार पाया सबसे स्वच्छ शहर का खिताब

इंदौर: इंदौर शहर को लगातार पांचवी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में 20 नवंबर शनिवार को इसकी घोषणा की गई। इसके साथ ही शहर की इंदिरा बाई आदिवाल को सफाई मित्र पुरुस्कार से नवाजा गया। इंदौर शहर को नंबर वन स्वच्छ शहर, 12 करोड़ का सफाई मित्र और 5 स्टार रेटिंग अवॉर्ड भी मिला है।

दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने स्वच्छ सर्वेक्षण के पुरुस्कारों का वितरण किया। सूरत को देश के दूसरे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में वाराणसी को सबसे स्वच्छ शहर का पुरुस्कार मिला है। इंदौर शहर के वासियों कि ओर से ये पुरस्कार नगरीय प्रशासन मंत्री भुपेन्द्र सिंह, इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी, आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा प्राप्त किया गया।

इंदौर शहर ने नाले बन चुकी नदियों को 43.2 करोड़ रुपए खर्च कर फिर से पुनर्जीवित किया है। 21.3 किमी लंबी कान्ह, 12.4 किमी की सरस्वती नदी और 6 प्रमुख नालों को स्वच्छ कर देश में मिसाल कायम की है।

सीएम शिवराज सिंह और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने ट्वीट कर इंदौरवासियों को बधाई दी है.

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1461949131916595201
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट