Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है।

न्यूजीलैंड की शानदार शुरूआत

टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने शानदार शुरूआत की। पहले विकेट के लिए मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर 48 रन बनाए। दीपर चाहर ने गुप्टिल को 31 रन पर आउट किया। इसके बाद अक्षर पटेल ने मार्क चैपमैन को 21 रन पर आउट कर दिया। हर्षल पटेल ने डेरिल मिचेल को 31 रन के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद टिम साइफर्ट और ग्लेन फिलिप्स ने 23 गेंदों पर 35 रन जोड़कर न्यूजीलैंड के लिए बेहतर स्कोर बनाया। इस तरह टीम ने 6 विकेट पर 153 रन बनाए।

कप्तान रोहित का दमदार जवाब

जवाब देने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी जोरदार रही। पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 80 गेंदों पर 117 रन जोड़े। टिम साउदी ने राहुल को 65 रन पर आउट किया। अगले ही ओवर में साउदी ने रोहित का भी विकेट ले लिया। रोहित शर्मा ने पांच छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। इसके बाद बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव सिर्फ एक रन पर आउट हो गए। ऋषभ पंत 12 और वेंकटेश अय्यर भी 12 रनों पर नाबाद रहे और भारत ने 7 विकेट से मैट जीत लिया। ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

डेब्यू मैच में हर्षल का कारनामा

T20 सीरीज का आखिरी मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। अपने डेब्यू मैच में हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट