Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rail Alert: आज 4 घंटे बुक नहीं होगा ट्रेनों का टिकट, जान लें समय और वजह

Rail Alert: आज 4 घंटे बुक नहीं होगा ट्रेनों का टिकट, जान लें समय और वजह

Online Rail Ticket Booking Issue: Rail यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। आज यानी 8 जुलाई को रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग करीब 4 घंटे नहीं हो सकेगी। कोलकाता स्थित यात्री आरक्षण प्रणाली का सर्वर डाउन हो गया। यह पीआरएस भी कहा जाता है। ऐसे में शनिवार की रात 11:45 बजे से रविवार की सुबह 3:30 बजे तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं हो सकेगी।

रेलवे के मुताबिक पीआरएस प्रणाली बंद होने के कारण कई राज्यों की टिकट बुकिंग प्रभावित होगी। इनमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, सिक्किम, असम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, आंध्रप्रदेश एवं महाराष्ट्र के कुछ इलाके शामिल हैं।

Rail Alert: आज 4 घंटे बुक नहीं होगा ट्रेनों का टिकट, जान लें समय और वजह
Rail Alert: आज 4 घंटे बुक नहीं होगा ट्रेनों का टिकट, जान लें समय और वजह

इन Rail क्षेत्रों में होगी परेशानी

Rail ने बताया है कि सर्वर डाउन होने से पूर्वी रेलवे (ER), दक्षिण पूर्व रेलवे (SER), पूर्वी तट रेलवे (ECOR), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR), पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR), पूर्व मध्य रेलवे (ECR) जोन पर काफी असर पड़ेगा।

इन सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे यात्री

इस तकनीकी समस्या की वजह से यात्री इंटरनेट बुकिंग, करंट बुकिंग, पूछताछ, चार्टिंग समेत कई सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। यात्री UTS मोबाइल एप्लीकेशन से उपनगरीय और गैर-उपनगरीय ट्रेन टिकट खरीद पाएंगे। UTS मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से उपनगरीय और गैर-उपनगरीय ट्रेन का टिकट खरीदने के अलावा स्टेशन काउंटर पर से भी टिकट ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट