Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indian Army War Practice: भारतीय सेना का फिर दिखा पराक्रम, 16 हजार फीट की ऊंचाई पर पूर्वी लद्दाख में युद्ध अभ्यास

Indian Army War Practice: भारतीय सेना का फिर दिखा पराक्रम, 16 हजार फीट की ऊंचाई पर पूर्वी लद्दाख में युद्ध अभ्यास

Indian Army war Practice in East Ladakh: Indian Army का पराक्रम एक और फिर दिखा है। Army ने 16 हजार फीट की ऊंचाई पर युद्धाभ्यास किया है। इसकी तस्वीरें टीवी चैनलों, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। भारतीय सेना के जवान पूर्वी लद्दाख में सैन्य अभ्यास कर रहे हैं। सिंधु नदी के करीब खुली घाटियों में बड़ी संख्या में टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां भी तैनात हैं।

बता दें सिंधु नदी पाकिस्तान में प्रवेश करने से पहले पूर्वी लद्दाख सेक्टर से होकर गुजरती है। सेना आज सुबह इस नदी को पार करने और दुश्मन के ठिकानों पर हमले का अभ्यास किया। Army के अधिकारियों ने कहा कि आकस्मिक परिस्थितियों के लिए इस तरह के अभ्यास किए जाते हैं।

Indian Army War Practice
Indian Army War Practice
Indian Army War Practice

चीनी की हरकत को देखते हुए Army का अभ्यास

दरअसल, चीनी सेना ने अपने प्रशिक्षण अभ्यास सैनिकों को हटाकर पूर्वी लद्दाख सेक्टर में आक्रामकता दिखाना शुरू किया है। भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर में बड़ी संख्या में टैंक और बख्तरबंद लड़ाकू वाहन तैनात कर दिए हैं। घाटियों में खड़े टैंक युद्ध के लिए बहुत अनुकूल हैं। इससे पहले भारतीय सेना पाकिस्तान के मोर्चे पर पंजाब सेक्टर में युद्ध अभ्यास करती थी।

2013-14 के बाद पूर्वी लद्दाख में टैंकों की हो रही तैनाती

रक्षा जानकारों के अनुसार साल 2013-14 के बाद पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना अपने टैंकों और बख्तबंद गाड़ियों की तैनाती कर रहा है। 2020 में गलवान घाटी झड़प की घटना के बाद संख्या काफी बढ़ गई है। घटना के बाद भारतीय वायु सेना के सी-17 और इल्युशिन-76 परिवहन विमान बड़ी संख्या में इस जगह तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट