Mradhubhashi
Search
Close this search box.

R Madhavan Birthday: आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे माधवन, फिर दीया मिर्जा के साथ रोमांस से मिली जिंदगी

R Madhavan Birthday: आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे माधवन, फिर दीया मिर्जा के साथ रोमांस से मिली जिंदगी

R Madhavan : आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की ट्रेनिंग ले चुका युवा बन गया बेहतरीन एक्टर

R Madhavan Birthday Special: आज यानी 1 जून को एक बेहतरीन कलाकार का जन्मदिन है। यह कलाकार R. Madhavan हैं, जिनका पहला प्यार एक्टिंग नहीं था। इनका पहला प्यार देश सेवा था। हाल में इनके बेटे ने तैराकी में देश के लिए मेडल भी जीता है।

Bollywood Birthday Special: फिल्म थ्री इडियट, रॉकेट्री, विक्रम वेधा, रहना है तेरे दिल में जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके एक्टर आर माधवन का आज जन्मदिन है। एक्टर अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म जमशेदपुर में 1 जून 1970 को हुआ था। पिता टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव थे। मां सरोज बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थीं।

बहुत सारे एक्टर की तरह आर माधवन का पहला प्यार एक्टिंग नहीं था। R Madhavan आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे। इन्होंने आर्मी, नेवी, एयरफोर्स की ट्रेनिंग भी की थी। महाराष्ट्र के बेस्ट कैडेट का अवॉर्ड भी पा चुके हैं। इन्हें शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के लिए इंग्लैंड जाने का भी मौका मिला था। वैसे किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

छह महीने कम उम्र होने के कारण नहीं बन जाए आर्मी ऑफिसर

आर्मी ऑफिसर में ज्वाइनिंग के लिए माधवन की उम्र छह महीने कम निकली थी। इसके बाद वह आर्मी ऑफिसर बनने का सपना छोड़ दिया। उन्होंने पढ़ाई पूरी की और पब्लिक स्पीकिंग और कम्युनिकेशन की क्लास शुरू की। इस दौरान मुंबई में पार्ट टाइम जॉब के रूप में मॉडलिंग भी की। 1996 में उन्हें एक एड ऑफर हुआ था। फिर 1997 में चंदन के टीवी कमर्शियल से कॅरियर शुरू किया। इस बीच उन्होंने मणि रत्नम की फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया था। हालांकि रोल के लिए फिट नहीं होने की बात कहकर उनका चयन नहीं किया गया।

कई टेली शो में किया काम

मणि रत्नम की फिल्म में काम नहीं मिलने के बाद माधवन ने कई टेली शो में काम किया। फिर 1998 में उन्हें इंग्लिश फिल्म इन्फर्नो में इंडियन पुलिस आफिसर का किरदार मिला। इसके बाद एक्टर ने साउथ फिल्मों की ओर रुख किया। यहां साउथ फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला।

रहना है तेरे दिल में से बॉलीवुड में एंट्री

एक्ट्रेस दीया मिर्जा के साथ माधवन की पहली बॉलीवुड फिल्म रहना है तेरे दिल में आई। यह रोमांटिक फिल्म सुपरहिट हुई। इसके बाद माधवन को कई फिल्म ऑफर हुए। वह फिल्म गुरु में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ नजर आए। इस फिल्म में माधवन की एक्टिंग की खूब सराहना हुई।

फिल्म 3 इडियट्स में भी खूब सराहे गए

साल 2010 में राजू हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स आई। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म में भी माधवन के किरदार की जमकर सराहना हुई। इसके बाद माधवन फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट में नजर आए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट