Mradhubhashi
Search
Close this search box.

माधवन की फिल्म को Cannes Film Festival में मिला ‘स्टैंडिंग ओवेशन’, वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है फिल्म

दुनिया भर में इन दिनों में कान फिल्म फेस्टिवल की चर्चा जोरों- शोरों पर है। यहाँ पर आर माधवन भी इस फेस्टिवल में शिरकत करते नजर आए। दरअसल, अभिनेता की आने वाली फिल्म राकेट्री द नंबी इफेक्ट का कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया। इस खास मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए माधवन ने सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया है।

माधवन की इस फिल्म का प्रीमियर देख हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है। इसी क्रम में जाने-माने फिल्ममेकर अश्विनी चौधरी ने प्रीमियर की एक वीडियो फिल्म साझा कर माधवन की जमकर तारीफ की। फिल्ममेकर ट्वीट करते हुए लिखा, बहुत शानदार काम डायरेक्टर साहिब। अभिनेता माधवन को ढेर सारा प्यारा और टीम की ओर से बहुत-बहुत बधाई। अश्विनी चौधरी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अभिनेता माधवन ने लिखा, बहुत बहुत धन्यवाद अश्विनी जी। इसने सच में मेरे दिल को छूआ है।

वहीं, मशहूर संगीतकार और गायक ए आर रहमान ने भी माधवन और उनकी इस फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। सिंगर ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कान में अभी-अभी फिल्म राकेट्री द नंबी इफेक्ट देखी। भारतीय सिनेमा को एक नई आवाज देने के लिए माधवन का धन्यवाद।

वहीं, मशहूर निर्देशक शेखर कपूर ने भी माधवन और उनकी फिल्म की तारीफ की। फिल्ममेकर ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कितनी खूबसूरत फिल्म है रॉकेट्री। रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म है। बीती रात फिल्म का कान में प्रीमियर हुआ था, जिसे खूबसूरती से निर्देशित और अभिनीत आर माधवन ने किया था। दर्शकों में खुद नंबी नारायणन की मौजूदगी ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट