Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अग्निपथ पर 7 राज्यों में प्रदर्शन: उग्र छात्रों ने गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में लगाई आग

गोपालगंज। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों ने सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। ट्रेन की कई बोगियां धू-धू कर जलने लगीं। रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और ट्रेन में सवार यात्रियों ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई। वहीं, घटनास्थल के लिए सदर एसडीपीओ, एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अग्निशमन की टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में लग गई।

ट्रेन को आग के हवाले किए जाने के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है. थावे- छपरा रेलखंड पर हुए इस घटना के बाद से रेल पुलिस ने पूरे रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए हाई अलर्ट जारी किया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बताया जा रहा है कि गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से पटना जा रही थी. सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पहुंची आंदोलनकारियों ने ट्रेन को अपनी नियंत्रण में ले लिया. पहले यात्रियों के साथ यहां मारपीट की गई उसके बाद ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया।

ट्रेन की बोगी से आग की लपटें जिस तरह से उठ रही थी उससे पूरा आसमान धुआं धुआं हो गया. खबर के मुताबिक गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार घटनास्थल पहुंच चुके हैं. फिलहाल अग्निशमन विभाग की टीम वहां आग बुझाने के लिए नहीं पहुंच सकी है। रेलवे के कर्मी अग्निशमन के छोटे यंत्रों से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

हरियाणा के पलवल में पुलिस ने फिलहाल कंट्रोल कर लिया है। पौने दो बजे के करीब नेशनल हाईवे-19 को उपद्रवी युवाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया। इसके लिए पुलिस को हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। भड़के युवाओं ने इससे पहले यहां पुलिस की 5 गाड़ियों को जला दिया। DC आवास पर जमकर पथराव किया। करीब चार घंटे तक नेशनल हाइवे जाम

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश में विरोध के स्वर उठ खड़े हुए हैं। बिहार से निकली ये चिंगारी यूपी, हरियाणा, हिमाचल समेत 7 राज्यों तक पहुंच गई है। दुखद बात यह रही कि हरियाणा के रोहतक में इस योजना के विरोध में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। इधर, पलवल में हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की तीन गाड़ियां जला दीं।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चुनाव अभियान के लिए जा रही मोदी की रैली में विरोध जताने जा रहे युवाओं को रोका गया। बिहार में ट्रेनों का परिचालन सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। CPRO के अनुसार बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के तहत गुरुवार को 4 रेल डिवीजन के 7 रेल रूटों को बाधित किया गया। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट